ETV Bharat / state

NEET UG 2023: NTA ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया रीओपन, हजारों छात्रों ने सोशल मीडिया पर की थी मांग

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 6:19 PM IST

नीट यूजी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन दोबारा शुरू किए गए हैं. यह आवेदन 11 अप्रैल से शुरू होंगे जो 13 अप्रैल को देर रात 11:30 बजे तक किए जा सकेंगे और फीस जमा देर रात 11:59 तक होगी.

NTA reopen online registration
NTA reopen online registration

NTA ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया रीओपन

कोटा. देश के सबसे बड़े मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय सह-पात्रता परीक्षा (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को होना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल की देर रात बंद हो गए थे. इसके बाद कई विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के जरिए मांग उठाई थी कि वे आवेदन से चूक गए हैं और उन्हें एक और मौका नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को देना चाहिए.

उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक डॉ. विनीत जोशी से भी सोशल मीडिया के जरिए गुहार लगाई थी और एक अभियान भी छेड़ दिया था. ऐसे में आखिरकार NTA ने इन विद्यार्थियों को राहत दी है और दोबारा नीट यूजी-2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं.

पढ़ें. NEET UG 2023: आवेदन से चूके अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन रिओपन की मांग उठाई, सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सभी विद्यार्थी जो आवेदन से चूक गए हैं वे 11 से 13 अप्रैल के बीच में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 13 अप्रैल को देर रात 11:30 बजे तक किए जा सकेंगे और फीस जमा देर रात 11:59 तक होगी.

पढ़ें. NEET UG 2023: NTA ने ओपन किया करेक्शन विंडो, 10 अप्रैल तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन में सुधार

पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऐसे कई विद्यार्थी थे जो कि अपना डॉक्यूमेंट अपलोड और फीस जमा नहीं कर पाए थे. साथ ही सर्वर डाउन होने, इंटरनेट कनेक्टिविटी, टेक्निकल ग्लिच होने या फिर अन्य किसी कारण से वे आवेदन से चूक गए थे. ऐसे विद्यार्थी अपने आवेदन भरने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 2 दिन मिले हैं.

अब तक 21 लाख अभ्यर्थी कर चुके आवेदन
पारिजात मिश्रा ने यह भी बताया कि अब तक 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे. ऐसे में इन 2 दिनों में 15 से 20 हजार से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद नीट यूजी 2023 में करीब 21 लाख 15 हजार से ज्यादा आवेदन हो जाएंगे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है. अभी तक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के इतिहास में इतने आवेदन नहीं हुए हैं.

Last Updated : Apr 10, 2023, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.