ETV Bharat / state

NEET UG 2023: यहां जानिए कब से शुरू होंगे नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 2:03 PM IST

NEET UG 2023 परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थियों के आवेदन आने की संभावना है. विद्यार्थियों को आवेदन की तारीख का इंतजार है. बता दें, परीक्षा का आयोजन 7 मई को होना है.

NEET UG 2023
NEET UG 2023

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 7 मई को होना है. इस परीक्षा में करीब 19 लाख के आसपास आवेदन आने की संभावना है. ऐसे में विद्यार्थियों को अब आवेदन तारीख का इंतजार है. यह विद्यार्थी लगातार सोशल मीडिया पर भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे, इसकी जानकारी के लिए प्रयासरत हैं.

NEET UG 2023 Registration Update
विद्यार्थियों को अब आवेदन तारीख का इंतजार

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बीते साल की तरह इस बार भी करीब 3 महीने पहले ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 फरवरी से पहले ही नीट यूजी की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. यह आवेदन प्रक्रिया भी करीब 1 महीने के आसपास चलती है. बीते साल 2022 में इस परीक्षा में 18 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. ऐसे में इस पार भी यह संख्या बढ़कर 19 लाख के पार जा सकती है.

NEET UG 2023 Registration Update
विद्यार्थियों को अब आवेदन तारीख का इंतजार

पढ़ें- RSMSSB CET 2023: त्रिस्तरीय जांच और वीडियोग्राफी के साथ शुरू हुई परीक्षा, कई अभ्यर्थी मायूस लौटे

परीक्षा स्थगित होने की संभावना नगण्य- कुछ विद्यार्थियों ने बीते साल की तरह इस बार भी नीट यूजी 2023 को स्थगित करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है. इस पर एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि विद्यार्थियों को इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करीब 5 महीने पहले ही नीट यूजी 2023 की तारीख की घोषणा कर दी थी. ऐसे में यह बिल्कुल असंभव जैसा होगा कि अब नीट यूजी 2023 की तारीख 7 मई से बदल दी जाए.

NEET UG 2023 Registration Update
विद्यार्थियों को अब आवेदन तारीख का इंतजार

इस कारण से बढ़ रही है विद्यार्थियों की संख्या- देव शर्मा का मानना है कि नीट यूजी 2023 की तारीख की घोषणा एनटीए ने की है. विद्यार्थियों को अब नोटिफिकेशन का इंतजार है. नोटिफिकेशन आ जाने के बाद किस तरह से तैयारी की पूर्ण योजना बनानी है, इस संबंध में मेडिकल एसपायरेंट्स अपनी प्रिपरेशन स्ट्रेटजी प्लान कर लेते हैं. साथ ही उन्हें आवेदन के लिए कई डॉक्यूमेंट भी तैयार करने होते हैं, जिन्हें भी विद्यार्थी तैयार कर लेते हैं. लगातार सीटें बढ़ने से मेडिकल सीट के आकांक्षी विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ रही है. इसी के चलते हर साल नीट यूजी में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ रही है. इसका एक कारण यह भी है कि इसी परीक्षा के जरिए आयुष, वेटरनरी और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सेज में भी प्रवेश मिलने लगा है.

NEET UG 2023 Registration Update
सोशल मीडिया पर पूछ रहे छात्र

पढ़ें- NEET UG 2023: 7 मई को ऑफलाइन होगी परीक्षा, जनवरी-फरवरी में शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

बीते साल 3 महीने पहले शुरू हुई थी प्रक्रिया- साल 2022 में नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित हुई थी और इसका रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल से शुरू हो गया था. यह रजिस्ट्रेशन पहले 6 मई तक होने थे, लेकिन बाद में एनटीए ने तारीख बढ़ा दी थी. जिसके बाद 20 मई तक रजिस्ट्रेशन हुआ था. ऐसे में विद्यार्थियों को करीब डेढ़ महीने का समय रजिस्ट्रेशन के लिए मिला था. बीते साल भी रजिस्ट्रेशन तीन महीने से ज्यादा समय पहले शुरू हो गया था. ऐसे में इस बार भी विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन 3 महीने पहले ही शुरू होने की उम्मीद है.

NEET UG 2023 Registration Update
विद्यार्थियों को अब आवेदन तारीख का इंतजार

99,763 एमबीबीएस सीटों पर मिलेगा प्रवेश- मेडिकल एस्पायरेंट्स के लिए एक सुखद सूचना यह है कि हाल ही में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की जारी की गई सूचना के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर देश के 654 मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 99,764 हो चुकी है. देव शर्मा ने बताया, नए मेडिकल संस्थानों की स्थापना, एमबीबीएस सीटों की संख्या में वृद्धि, प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस कोर्सेज की फीस में कमी वर्तमान समय की बड़ी मांग है. भारत सरकार व अन्य राज्य सरकारों की ओर से इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.