ETV Bharat / state

कोटा नए अस्पताल में भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही 2 बुजुर्गों की मौत, कोरोना जांच के लिए सैंपल

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:47 PM IST

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह जारी की रिपोर्ट में कोटा का एक भी नया पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया. वहीं हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए 2 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों मरीजों के कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वाब के नमूने लिए हैं. इसी के साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों कि संख्या बढ़कर 189 पहुंच गई.

कोटा न्यूज़, कोरोना अपडेट,  दो बुजुर्ग मरीजों की मौत,  जांच के सैंपल लिए,  संदिग्ध मौत,  Kota News,  Corona update,  Two elderly patients died
दो बुजुर्ग मरीजों की मौत

कोटा. कोरोना वायरस को लेकर बुधवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में कोटा का एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया है. हालांकि अस्पताल में भर्ती हुए 2 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. इन मरीजों में एक ने अस्पताल में भर्ती होने के 2 घंटे बाद ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे मरीज की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 12 घंटे बाद हुई है. हालांकि दोनों मरीजों के कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वाब के नमूने अस्पताल प्रबंधन ने लिए है.

दो बुजुर्ग मरीजों की मौत

जानकारी के अनुसार पाटन पोल निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिजनों ने बुधवार सुबह 4:45 बजे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया था. जबकि उनकी अस्पताल में ही सुबह 7:10 पर मौत हो गई. इसी तरह से 60 वर्षीय बुजुर्ग को भी जो कि गोकुल कॉलोनी बोरखेड़ा के है. उनको भी मंगलवार शाम 6:30 बजे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया था. जिनकी बुधवार सुबह 9:00 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई है. अस्पताल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर दोनों बुजुर्गों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और कोरोना वायरस जांच करवाई की गई हैं.

कोटा न्यूज़, कोरोना अपडेट,  दो बुजुर्ग मरीजों की मौत,  जांच के सैंपल लिए,  संदिग्ध मौत,  Kota News,  Corona update,  Two elderly patients died
दो बुजुर्ग मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 189 पहुंचा, आज 23 डिस्चार्ज होंगे

कोटा में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. मंगलवार को पूरे दिन में 24 कोरोना वायरस से जुड़े नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद आंकड़ा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 189 पहुंच गया है. हालांकि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कोटा और झालावाड़ के मरीज भर्ती हैं. इनमें से करीब 120 मरीज ऐसे हैं, जो पहले संक्रमित हो चुके थे, लेकिन उपचार के बाद इन मरीजों की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिनमें से 15 मरीजों की अब तक छुट्टी हो चुकी है. वहीं आज भी 23 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.