ETV Bharat / state

Kota to Ahmedabad Train: कोटा से अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन, स्पीकर बिरला 3 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 6:31 PM IST

कोटा से अहमदाबाद के बीच नई ट्रेन 3 मार्च को शुरू होगी. इसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हरी झंडी दिखाएंगे.

Kota to Ahmedabad Train flag off by LS Speaker Om Birla on March 3, know time table and schedule
कोटा से अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन, स्पीकर बिरला 3 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी

कोटा. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. कोटा से अहमदाबाद के बीच नई ट्रेन मार्च महीने में शुरू होने वाली है. जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 3 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे. इसी ट्रेन में शुरुआती दिन चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी यात्रा करेंगे. सांसद जोशी कोटा से चित्तौड़गढ़ तक का सफर करेंगे.

सप्ताह में 2 दिन चलने वाली यह ट्रेन बूंदी, चंदेरिया, उदयपुर के रास्ते डूंगरपुर होती हुई अहमदाबाद के सेटेलाइट स्टेशन असारवा जंक्शन जाएगी. ट्रेन संख्या 19821 मंगलवार और शुक्रवार शाम 6:45 बजे कोटा से रवाना होगी. साथ ही अगले दिन सुबह 6:00 बजे असारवा जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 19822 असारवा से कोटा के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा पहुंचेगी. रास्ते में बूंदी, मांडलगढ़, बस्सी बेरीसाल, पारसोली, चंदेरिया, फतेहनगर, कपासन, मावली, राणा प्रताप नगर, जावर, उदयपुर सिटी, लुसाड़िया, डूंगरपुर, जयसमंद रोड, हिम्मतनगर, दाहेगम, नंदोल, रायगढ़ रोड और सरदारग्राम स्टेशन पर ठहरेगी.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू, महज 5 घंटे में पूरा कर सकेंगे गुलाबी नगरी का सफर

कोटा से उदयपुर होकर अहमदाबाद जाने वाली पहली ट्रेन: कोटा से अहमदाबाद ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 2 जनरल व एक कोच दिव्यांग व गार्ड का होगा. कोटा और अहमदाबाद के बीच अभी 14 ट्रेन संचालित हैं. इनमें से कुछ दैनिक और कुछ साप्ताहिक हैं. इसके बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत आती है. नई ट्रेन के कोटा से चलने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी. कोटा से सीधी ट्रेन अहमदाबाद के लिए यात्रियों को मिल जाएगी. इसका फायदा कोटा में कोचिंग करने आने वाले गुजरात के बच्चों और उनके पेरेंट्स को मिलेगा.

पढ़ें: अलवर-मथुरा के बीच नई ट्रेन शुरू, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत

33 किलोमीटर की दूरी होगी कम: नई शुरू होने वाली यह ट्रेन उदयपुर होकर जाने से कोटा से असारवा जंक्शन के बीच 580 किलोमीटर का मार्ग तय करेगी. जबकि वर्तमान में रतलाम व वडोदरा होकर जितनी भी ट्रेन अहमदाबाद जाती हैं, वह 613 किलोमीटर का सफर तय करती हैं. ऐसे में उदयपुर होकर जाने वाली ट्रेन 33 किलोमीटर कम का सफर तय करेगी. इससे किराया कुछ कम रह सकता है. यह ट्रेन बूंदी, उदयपुर के रास्ते अहमदाबाद जाने वाली पहली ट्रेन भी है. हालांकि अभी इस ट्रेन की बुकिंग रेलवे ने शुरू नहीं की है. उम्मीद की जा रही है कि रेलवे इस ट्रेन की बुकिंग शुरू कर देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.