ETV Bharat / state

NEET UG 2023: एड्रेस प्रूफ के फेर में फंसे स्टूडेंट्स, रेंट एग्रीमेंट और एफिडेविट के लिए लगा रहे चक्कर

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:53 PM IST

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इस बार जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN) की तरह ही स्टूडेंट्स को उनके एग्जामिनेशन सिटी आवंटित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन आवेदन के साथ ही एड्रेस प्रूफ मांगा है.

NEET UG 2023
NEET UG 2023

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इस बार जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की तरह ही स्टूडेंट्स को उनके एग्जामिनेशन सिटी आवंटित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन आवेदन के साथ ही एड्रेस प्रूफ मांगा है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा कोटा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है. देशभर के स्टूडेंट के यहां पर आकर किराए के हॉस्टल पीजी में रहते हैं. ऐसे में उनके पास यहां का एड्रेस प्रूफ नहीं है. जिसके लिए उन्हें एफिडेविट या फिर रेंट एग्रीमेंट देना होगा जिसके लिए ही स्टूडेंट्स अब चक्कर लगा रहे हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में वर्तमान व स्थायी पते के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने की अनिवार्यता ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के समक्ष एक नई चुनौती की स्थिति बना दी है. साथ ही विद्यार्थियों के वर्तमान व स्थायी पता अलग होने के कारण उन्हें खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2023 online form filling: नीट यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

वर्तमान पते से संबंधित दस्तावेजों के लिए 12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए किरायानामा, शपथपत्र व बैंक खाता पासबुक के अतिरिक्त कोई और विकल्प नहीं है. हालांकि, कोटा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के पास स्थानीय बैंकों में बैंक खाता भी नहीं है. ऐसी स्थिति में केवल किरायानामा और शपथपत्र ही एक मात्र विकल्प बचता है. इन दोनों ही विकल्पों के लिए स्टांप पेपर्स की आवश्यकता है.

आपको बता दें कि स्टूडेंट स्थायी पते के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता आईडी कार्ड व डोमिसाइल सर्टिफिकेट देने होंगे. यदि विद्यार्थी का वर्तमान व स्थायी पता समान है, तो एक ही प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. वर्तमान व स्थायी पता अलग होने पर प्रमाण से संबंधित अलग दस्तावेजों को भी एक ही पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करना होगा.

स्टांप पेपर की हो गई है शॉर्टेज - दूसरे शहरों से कोटा में रहकर NEET UG की तैयारी कर रहे विद्यार्थी, जो इस साल परीक्षा देंगे. उनकी संख्या करीब यह संख्या करीब 60 हजार के आसपास है. इस कारण कोटा में स्टांप पेपर्स मांग अचानक बढ़ गई है व इनकी किल्लत हो गई है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई छोड़कर स्टांप पेपर्स की व्यवस्था में उलझ गए हैं, इससे इनके पेरेंट्स भी काफी चिंतित है. ताकि किरायानामा या शपथ पत्र बनवाकर वर्तमान पते से संबंधित दस्तावेज अपलोड किए जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.