ETV Bharat / state

Holi Festival 2023 : पुलिसकर्मी ने होली खेलने के लिए मांगी छुट्टी, कहा- पत्नी को लेकर सुसराल नहीं गया तो रिश्ते में आ जाएगी दरार

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 12:40 PM IST

कोटा पुलिस में एक अनूठा मामला सामने (Kota Police Constable Application for Holi Leave) आया. यहां एक जवान ने पुलिस अधिकारियों से अपनी शादी टूट जाने का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी. जिसमें लिखा था कि रिवाज के तहत होली खेलने ससुराल नहीं गया, तो उसके रिश्तो में दरार आ सकती है.

Kota police constable application for holi leave
पुलिसकर्मी ने होली खेलने के लिए मांगी छुट्टी (File Photo)

कोटा. पुलिस कार्मिकों को कानून व्यवस्था के चलते कठिन ड्यूटी करनी पड़ती है. उन्हें त्योहारों पर भी अवकाश नहीं मिलते हैं. इसी तरह से इस बार होली पर भी पुलिस कार्मिकों के अवकाश नहीं थे. जिसके चलते उन्हें होली के दूसरे दिन होली खेलने की छूट दी जाती है, लेकिन कोटा पुलिस में एक अनूठा मामला सामने आया. यहां एक जवान ने पुलिस अधिकारियों से अपनी शादी टूट जाने का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी.

पुलिस जवान ने अवकाश के आवेदन में लिखा- रिवाज के तहत होली खेलने ससुराल नहीं गया, तो उसके रिश्ते में दरार आ सकती है. जिस पर पुलिस अधिकारियों ने उसको रियायत देते हुए 7 छुट्टी दी. हालांकि, उसकी छुट्टी के लिए लगाई गई अर्जी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल सतपाल चौधरी कोटा के पुलिस लाइन में तैनात हैं और वह मूल रूप से भरतपुर का रहने वाला है. सतपाल चौधरी की शादी 3 महीने पहले ही हुई है. शादी के बाद की रस्म के तहत अपने ससुराल में होली खेलने के लिए छुट्टी की अर्जी कोटा शहर पुलिस लाइन के संचित निरीक्षक को दी थी.

पढ़ें: Holi 2023 : धुलंडी के दिन निभाई गई तणी काटने की परंपरा, जानें क्या है खास

इस अर्जी में सतपाल चौधरी ने लिखा था कि शादी के बाद पहली बार की होली अपनी ससुराल में मनाने का रिवाज है. ऐसे के पहली होली मनाने के लिए अपनी पत्नि के साथ ससुराल जाना जरूरी है, नहीं जाने पर पारिवारिक समस्या उत्पन्न होने की सम्भावना है. जिसमें भविष्य में पति-पत्नि के रिश्ते में दरार आ सकती है.

Kota police constable application for holi
होली अवकाश के लिए कोटा पुलिस कांस्टेबल आवेदन

पढ़ें: मंडावा की सूखी होली ने बनाई खास पहचान, 125 साल से निभा रहे परंपरा

एसपी शरद चौधरी का कहना है कि इस मामले में संचित निरीक्षक भगवान सहाय ने तुरंत कॉन्स्टेबल सतपाल को राहत देते हुए उनकी 7 छुट्टी स्वीकृत की गई है, ताकि सतपाल की पारिवारिक जीवन में किसी तरह की कोई समस्या न आए. जवान सतपाल भी हमारे पुलिस बेड़े का सदस्य हैं. कोटा शहर पुलिस बेड़े का मुखिया होने के नाते उनकी समस्याओं को सुलझाना हमारी जिम्मेदारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.