ETV Bharat / state

कोटा: SDM ने खेल मैदान से 37 साल पुराना अतिक्रमण हटवाया

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 2:50 AM IST

कोटा के कनवास उपखंड क्षेत्र में एसडीएम ने बिशनपुरा गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाया. अतिक्रमणकारियों ने पिछले 37 साल ने विद्यालय के खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था.

कनवास में अतिक्रमण के कनवास में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, action against encroachment in canwas, Kota News
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

सांगोद (कोटा). प्रदेश भर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में कोटा जिले के कनवास क्षेत्र में बिशनपुरा गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान को 37 वर्ष पुराना अतिक्रमण मुक्त कराया गया. उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने कार्रवाई करते हुए मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाया.

बता दें कि, स्कूल को खेल मैदान के लिए 1983 में भूमि आवंटित की गई थी. जिस पर पड़ोसी खातेदारों ने वर्षों पहले अतिक्रमण कर लिया था. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से इस संबंध में जानकारी ली. इस प्रधानाचार्य विद्यालय खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि की जानकारी नहीं होना बताया. साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा कि, अतिक्रमणकारी गांव में बाहुबली आदमी है. जिस कारण उन्होंने कभी इस संबंध में प्रार्थना पत्र या अन्य कोई कार्रवाई नहीं की.

ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कीरखेड़ा और भोईखेड़ा क्षेत्र में नगर परिषद ने विरोध के बीच हटाया अतिक्रमण

इस पर एसडीएम ने स्वंय सारी जानकारी निकालकर मंगलवार को 37 वर्ष पुराने खेल मैदान की पैमाइस कर अतिक्रमण मुक्त कराया. सूचना पट्ट बोर्ड लगाकर स्कूल के हवाले किया. वहीं एसडीएम ने विद्यालय में जाकर देखा तो वहां भी अतिक्रमण होना पाया. विद्यालय के एक तरफ के गेट और कमरों की खिड़कियों की ओर की भूमि पर पत्थर और इंजन रखकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे एसडीएम ने तत्काल हटवाया. साथ ही आगे से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी.

ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़: विद्यालय की पांच बीघा जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

वहीं एसडीएम ने विद्यालय की मरम्मत के लिए ग्रामवासियों से 60 हजार रुपए भी एकत्रित किए. विद्यालय की मरम्मत के लिए रुपए देने वाले ग्रामवासियों को उपखण्ड प्रशासन की ओर से धन्यवाद पत्र प्रेषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.