ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, कलाल समाज ने लगाया ये आरोप

author img

By

Published : May 1, 2023, 3:52 PM IST

कोटा के कलाल समाज ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए प्रदर्शन किया है. उनका आरोप है कि धीरेन्द्र शास्त्री ने कलाल समाज के कुल देवता पर गलत और विवादित टिप्पणी की है.

Kalal Samaj demands FIR against DhirendraS Shastri in kota
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, कलाल समाज ने लगाया ये आरोप

कोटा. बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कलाल समाज ने प्रदर्शन किया है. समाज का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने कलाल समाज के कुलदेवता कुर्बान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के लिए गलत और विवादित बयान दिया था. इस मामले में वे माफी मांगे और अगर माफी नहीं मांगते है, तो मुकदमा दर्ज कराएंगे.

साथ ही समाज ने यह भी कहा कि अगर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती है, तो वह न्यायालय के जरिए धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे. कलाल समाज के लोगों ने सोमवार को अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन भी सौंपा है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कलाल समाज के लोग एकत्र हुए थे, जिन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही उन्होंने यह कहा कि वे अपने कुलदेवता का अपमान नहीं सहेंगे.

पढ़ेंः Sai Baba Controversy: साईं बाबा पर विवादित बयान पर धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई में कराई गई FIR दर्ज

राहुल पारेता का कहना है समाज के कुल देवता राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के लिए विवादित बयान से समाज में रोष है. सभी लोग चाहते हैं कि इस तरह के विवादित और गलत बयान पर धीरेंद्र शास्त्री तुरंत माफी मांगे. उन्होंने कहा कि एक वीडियो में उन्होंने इस पर खेद प्रकट किया है, लेकिन अपने बयान पर शास्त्रों का हवाला दिया है. जबकि शास्त्र में इस तरह का कोई वर्णन नहीं है.

पढ़ेंः Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के दौरान चोरों ने उड़ाईं 80 चेन, जीजा-साले को ले गई महाराष्ट्र पुलिस

कलाल समाज को टारगेट कर इस तरह से बयान देना काफी गलत है. अगर माफी नहीं मांगी जाती है, तो समाज पूरे देश में इस तरह के आंदोलन धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ करेंगे. कलाल समाज के अनिल सुवालका का कहना है कि संत का काम अपने धर्म को आगे बढ़ाने का है. इस तरह किसी समाज के कुलदेवता के प्रति निम्न स्तर की विवादित टिप्पणी नहीं करें. उनके खिलाफ पूरे देश के माहौल बन गया है. उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, तो अदालत में जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.