ETV Bharat / state

JAC की काउंसलिंग के लिए 25 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा शुरू, जेईई मेन से मिलेगा प्रवेश

author img

By

Published : May 21, 2023, 8:20 AM IST

देश के 5 प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों की इंजीनियरिंग-आर्किटेक्चर अंडर ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया आगामी 25 मई से प्रारंभ की जाएगी. जेईई मेन 2023 में सफल और प्रवेश के इच्छुक छात्र 25 मई सुबह 10 बजे से लेकर आगामी 25 जून तक रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग-फीस डिपोजिशन की कर सकेंगे.

JAC Delhi 2023 Counselling
JAC Delhi 2023 Counselling

कोटा. दिल्ली में स्थित देश के 5 प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों की इंजीनियरिंग-आर्किटेक्चर अंडर ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया आगामी 25 मई से प्रारंभ की जाएगी. जेईई मेन 2023 में सफल व प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 25 मई सुबह 10 बजे से लेकर आगामी 25 जून तक रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और फीस डिपोजिशन की कर सकेंगे.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जैक 2023 काउंसलिंग के तहत दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित 5 इंजीनियरिंग संस्थानों की लगभग 6372 इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर अंडर ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. ज्वाइंट ऐडमिशन काउंसलिंग से जुड़े संस्थानों में प्रवेश जेईई मेन की मेरिट सूची के आधार पर ही दिया जाता है. देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में जैक काउंसलिंग के जरिए प्रवेश मिलता है. ऐसे में हजारों की संख्या में विद्यार्थी इसके लिए आवेदन देशभर में करते हैं.

देव शर्मा ने बताया कि ज्वाइंट ऐडमिशन काउंसलिंग दिल्ली ने विद्यार्थियों की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आरक्षण, ऐडमिशन प्रोसेस, काउंसलिंग का शेड्यूल और एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए विद्यार्थियों को नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़ने की हिदायत दी है.

छात्रों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jacdelhi.admissions.nic.in पर ही ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी. इसके साथ ही 1500 रुपए रजिस्ट्रेशन की फीस होगी, यह नॉन रिफंडेबल है. इस फीस को भी ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जा सकेगा. बिना फीस के किया हुआ आवेदन निरस्त माना जाएगा.

पढ़ें : Special : JEE और NEET स्टूडेंट्स को लुभाने के लिए हर साल आती है सस्ती फीस स्कीम, कुछ रही सफल तो कई संस्थान हुए बंद

नोटिफिकेशन, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, रजिस्ट्रेशन या चॉइस फिलिंग के दौरान विद्यार्थी किसी भी तरह की इंक्वायरी करने के लिए हेल्पलाइन ईमेल आईडी helpdesk.jacdelhi2023@nsut.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

जैक काउंसलिंग से संबंधित संस्थान

  1. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू)
  2. इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (आईजीडीटीयूडब्लू)
  3. इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी)
  4. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी)
  5. दिल्ली स्किल एवं एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.