JEE MAIN 2023 : एग्जामिनेशन सिटी की घोषणा, चारों ऑप्शन नहीं मिलने पर विद्यार्थी नाखुश

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:22 PM IST

JEE Main 2023 Session 1 exam city slip

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी (JEE Main 2023 Session 1 exam city) की घोषणा कर दी है. कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

कोटा. देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों की परीक्षा शहरों की घोषणा बुधवार शाम को कर दी है. अभ्यर्थी अपने एग्जामिनेशन सिटी की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को एनटीए की वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना होगा. इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्म दिनांक की जानकारी भरनी होगी.

एग्जाम सिटी घोषित करने में देरी : कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जेईई मेन 2023 के नोटिफिकेशन के साथ जारी की गई सूचना के अनुसार एग्जाम सिटी की घोषणा जनवरी के दूसरे सप्ताह में करनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई. अब अभ्यर्थी एग्जामिनेशन सिटी के आधार पर अपना ट्रैवल प्लान बना सकते हैं. अभ्यर्थियों को फिलहाल एडमिट कार्ड का भी इंतजार करना होगा. 24 जनवरी से परीक्षा शुरू होनी है.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

चारों विकल्प में से भी परीक्षा शहर नहीं मिला : अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा तिथियों के साथ परीक्षा शहर भी जारी किए गए हैं. परीक्षा शहरों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परीक्षा शहर आवेदन के दौरान भरे हुए चारों परीक्षा केन्द्रों के विकल्पों के अतिरिक्त आवंटित किए गए हैं. परीक्षा में 3 से 4 दिन का समय होने के कारण दूसरे शहर पहुंचना अभ्यर्थियों के लिए असमंजस की स्थिति बन गया है. अभ्यर्थी अपना ओरिजनल आईडी प्रूफ, फोटोग्राफ परीक्षा केन्द्र पर लेकर पहुंचे.

परीक्षा का शेड्यूल 1 दिन और बढ़ाया : कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जनवरी परीक्षा पूर्व में 24 से 31 जनवरी के मध्य आयोजित की जानी थी. अब ये परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगी. परीक्षा के लिए एनटीए ने यह दिन पहले से ही रिजर्व रखा था. 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी व 1 फरवरी को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी.

वहीं, 28 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी. परीक्षा अभी भी 7 दिवस में ही संपन्न होगी. पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में 26 जनवरी को परीक्षा नहीं होनी थी. अब जारी किए गए कार्यक्रम में 26 व 27 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी, इसके बदले 1 फरवरी तक परीक्षा होगी. जेईई मेन 2023 की परीक्षा में इस बार 915000 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ये पिछले साल से 43 हजार ज्यादा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.