ETV Bharat / state

IPS अफसर की समाज सेवा, गरीबों को बांटे कपड़े और लाचारों को करवाया भोजन

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:50 AM IST

कोटा आरएसी बटालियन कमांडेंट राहुल कोटकी अक्सर समाज सेवा में आगे रहते हैं. जब भी उन्हें काम से फुर्सत मिलती है तो वो गरीबों, कमजोरों और लाचारों की सेवा के लिए निकल पड़ते हैं. इस बार उन्होने स्टेशन इलाके के राम मंदिर के पास बैठे भिखारियों, कमजोर बच्चों और वृद्धों के बीच में कपड़े और चादरों का वितरण किया.

kota news,  rahul kotaki social welfare IPS kota,  clothes distribution Rahul Kotaki kota,  कोटा समाचार,  राहुल कोटकी समाज कल्याण IPS कोटा,  कपड़ो का वितरण राहुल कोटकी कोटा
कोटा आरएससी कमांडेंट राहुल कोटकी ने बांटे कपड़े

कोटा. अब तक पुलिस ऑफिसर को पुलिस की वर्दी में सख्त और सीमित दायरे में कार्य करते हुए देखा गया है. लेकिन कोटा में एक आईपीएस अफसर की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो बताती है कि अनुशासित वर्दी के पीछे भी एक आम इंसान छुपा हुआ है जो गरीबों और लाचारों की सेवा करने की सात्विक सोच रखता है.

कोटा आरएससी कमांडेंट राहुल कोटकी ने बांटे कपड़े

कोटा आरएसी बटालियन कमांडेंट राहुल कोटकी अक्सर समाज सेवा में आगे रहते हैं. जब भी उन्हें काम से फुर्सत मिलती है, वो गरीबों, कमजोरों और लाचारों की सेवा के लिए निकल पड़ते है. इस बार वो स्टेशन इलाके के राम मंदिर के पास नजर आए. यहां उन्होंने अपने जवानों और अपने साथियों से शार्ट नॉटिस पर ऐसे कपड़े एकत्र करवाए जिन्हें जवान और उनके परिवार के लोग नहीं पहन रहे.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 फीसदी आरक्षण संबंधी नियम हुआ लागू

उनेहोनें जवान और उनके परिवार के इस्तेमाल में ना आने वाले सभी कपड़ों को इकट्ठा करवाया और अपनी टीम के साथ राम मंदिर पहुंचे. वहां मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद निर्धन, भिखारियों, कमजोर बच्चों और वृद्धों के बीच कपड़ों और चादरों का वितरण किया गया. कई बच्चे ठंड में भी निर्वस्त्र थे, जिन्हें जब आईपीएस राहुल कोटकी ने कपड़े बांटे तो उनके चेहरे खिलखिला उठे. इसके बाद आईपीएस राहुल कोटकी मदर टेरेसा होम पहुंचे. जहां पर फिर उन्होंने लाचारों को अपने हाथों से भोजन परोसा. इस दौरान डिप्टी कमांडेंट पवन जैन और कई सारे जवान उनके साथ मौजूद रहे.

Intro:कोटा आरएसी बटालियन कमांडेंट राहुल कोटकी अक्सर समाज सेवा में आगे रहते है. जब भी उन्हें काम से फुर्सत मिलती है, वे गरीबों कमजोरों और लाचारों की सेवा के लिए निकल पड़ते है.
इस बार वे स्टेशन इलाके के राम मंदिर के पास बैठे निर्धन, भिखारियों और कमजोर बच्चों और वृद्धों को कपड़ों और चादर का वितरण किया. Body:कोटा.
अब तक आपने पुलिस ऑफिसर को पुलिस की वर्दी में सख्त और सीमित दायरे में कार्य करते हुए देखा होगा, लेकिन कोटा में एक आईपीएस अफसर की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो बताती है कि अनुशासित वर्दी के पीछे भी एक आम इंसान छुपा हुआ है, जो निर्धन गरीबों और लाचारों की सेवा करने की सात्विक सोच रखता है.
कोटा आरएसी बटालियन कमांडेंट राहुल कोटकी अक्सर समाज सेवा में आगे रहते है. जब भी उन्हें काम से फुर्सत मिलती है, वे गरीबों कमजोरों और लाचारों की सेवा के लिए निकल पड़ते है.
इसी तरह इस बार वे स्टेशन इलाके के राम मंदिर के पास नजर आए. जहां उन्होंने अपने जवानों और अपने साथियों से शार्ट नॉटिस पर ऐसे कपड़े एकत्र करवाए. जिन्हें जवान व उनके परिवार के लोग नहीं पहन रहे. Conclusion:ऐसे फालतू सभी कपड़ों को इकट्ठा करवाया और अपनी टीम के साथ राम मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में बैठे निर्धन, भिखारियों और कमजोर बच्चों और वृद्धों को कपड़ों और चादर का वितरण किया. कई बच्चे ठंड में भी निर्वस्त्र थे, जिन्हें जब आईपीएस राहुल कोटकी ने कपड़ों का वितरण किया. तो उनके चेहरे खिलखिला उठे. जिसके बाद आईपीएस राहुल कोटकी मदर टेरेसा होम पहुंचे. जहां भी उन्होंने लाचारों को अपने हाथों से भोजन परोसा. इस दौरान डिप्टी कमांडेंट पवन जैन और सैंकड़ो जवान उनके साथ मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.