कोटा. खनन विभाग का बड़ा अमला मौजूद है, जिसमें एडीशनल डायरेक्टर से लेकर विजिलेंस माइनिंग इंजीनियर, विजिलेंस एसएमई सहित सर्वेयर्स की लंबी चौड़ी फौज भी है. लेकिन इन सब को धता बताते हुए अवैध बजरी का कारोबार करने वाले लोग शहर में से ही बजरी परिवहन कर रहे हैं. अवैध बजरी का कारोबार करने वाले लोग कोर्ट के आदेशों का भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्हें पुलिस की कोई फिक्र नहीं है.
रेत तस्करों को शायद किसी का भय नहीं है, इसीलिए तमाम कोशिशों के बाद भी रेती के तस्कर निर्भीक होकर लगातार रेती का दोहन और परिवहन कर रहे हैं. शहर में लगातार सैकड़ों गाड़ियां रेती लेकर बेखौफ आ रहीं हैं. लेकिन खनन विभाग को नजर नहीं जा रही है. अब तक खनन विभाग ने कोई कार्रवाई अवैध रेती पर नहीं की है.
पढे़ं- कोटा: मुआवजे की मांग को लेकर किसान संघ का विरोध प्रदर्शन
खनन विभाग के ठीक सामने हैंगिंग ब्रिज रोड से ये गाड़ियां होकर रोजाना गुजरती हैं. यह ट्रक शहर के भीतर से गुजरते हुए वापस हाइवे पर चले जाते हैं, लेकिन खनन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. खनन विभाग से ज्यादा जागरूक अब यहां की जनता हो चुकी है. लोग इन अवैध रेती परिवहन के वीडियो और फोटो लेकर लगातार सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.
पढे़ं- कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
खनन विभाग के अभियंताओं का कहना है कि पुलिस और परिवहन विभाग साथ मिलकर कार्रवाई करते हैं. अवैध बजरी का परिवहन मिलने पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआरबी करवाई है और अन्य कार्रवाई भी की है. इस संबंध में शिकायत मिलने पर हम त्वरित कार्रवाई करते हैं.