ETV Bharat / state

Fire in Kota - कोटा में हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, फंसे हुए एक दर्जन लोगों को अग्निशमन और पुलिस टीम ने निकाला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 2:09 PM IST

Fire in Kota आग लगने से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में ऊपर के फ्लोर में रहने वाले लोग फंस गए थे, जिन्हें दमकल व पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू किया.

Fire in high rise multi story building in Kota
कोटा में हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में स्टील ब्रिज के नजदीक नहर के किनारे स्थित 10 मंजिला मल्टी स्टोरी हाई राइज बिल्डिंग रॉयल पाल्म में शुक्रवार को आग लगने का मामला सामने आया है. विद्युत सप्लाई लाइन के जरिए सातवें फ्लोर में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, जो नौंवे माले तक पहुंच गई. गनीमत यह रही कि आग फ्लैट के अंदर नहीं जा पाई. मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पोर्च, लिफ्ट एरिया और सीढ़ियों में आग फैल गई. बिल्डिंग का फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था, ऐसे में आग फैलती रही, इससे फ्लैट के दरवाजे और बाहर रखे हुए सामान में आग लग गई. इसके साथ ही भारी धुआं भी पूरी बिल्डिंग में फैल गया. इस वजह से ऊपर के माले में रहने वाले करीब एक दर्जन लोग फंस गए. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर फाइटिंग टीम ने रेस्क्यू कर इन लोगों को बाहर निकाला. दमकल की पांच गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया.

Fire in high rise multi story building in Kota
कोटा में हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग

नगर निगम के कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि उन्हें बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. उसके बाद कोटा दक्षिण और उत्तर दोनों नगर निगम की अग्निशमन टीम एक्टिव हो गई. मौके पर पहले दमकल पहुंची, जिसने बताया कि बिल्डिंग में आग बढ़ रही है और ऊंचाई पर जा रही है. यह शॉर्ट सर्किट के जरिए इलेक्ट्रिक सप्लाई लाइन में लगी है. कुछ लोग फंसे भी हैं, जिसके बाद चार अन्य दमकल भी मौके पर भेजी गई व सभी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान आग से धुआं बिल्डिंग में फैल गया था. साथ ही ऊपर फंसे हुए लोगों को पुलिस की मदद से बाहर निकाला है. दूसरी तरफ आग लगने की सूचना पर कोटा शहर एसपी शरद चौधरी एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Fire in high rise multi story building in Kota
कोटा में हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग

पढ़ें - Fire Broke Out in Jaipur : पटाखा दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, तेज धमाकों से इलाके में बनी दहशत

बंद पड़े फायर फाइटिंग पर नोटिस देकर लेंगे एक्शन - सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि बिल्डिंग में फायर फाइटिंग के उपकरण तो लगे हैं, लेकिन वह पूरी तरह से चालू स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में बिल्डिंग के हाउसिंग सोसायटी को निर्देशित किया है. इस संबंध में नोटिस दिया जाएगा. सोसायटी को हिदायत दी है कि पूरे सिस्टम को अपडेट करवा लिया जाए, साथ ही यहां पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड से लेकर सभी लोगों को फायर सेफ्टी उपकरण के संबंध में ट्रेनिंग दी जाए. इस संबंध में मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाए.

Fire in high rise multi story building in Kota
कोटा में हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग

कांस्टेबल को मिला 21000 का रिवॉर्ड - कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि बिल्डिंग में आग लगने की सूचना वहां से गुजर रहे कांस्टेबल जयदीप ने सभी को दी थी. जयदीप सरकारी कार्य से बिल्डिंग के नजदीक से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बिल्डिंग में धुआं देखा और वह अंदर गए. साथ ही इसकी जानकारी फ्लैट में रहने वाले लोगों को भी नहीं थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम के साथ आला अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद ही पुलिस, दमकलें सिविल डिफेंस की टीम मौके पर समय से आ गई और आग पर काबू पाया गया. उनकी टाइमिंग काफी अच्छी थी, इससे आग ज्यादा नहीं बढ़ी. साथ ही किसी तरह की जनहानि भी नहीं हुई. इसीलिए जयदीप ने अच्छा कार्य किया और तुरंत रिस्पांस किया. इसीलिए उन्हें 21000 रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा अन्य जो टीम के सदस्य हैं, उन्हें भी राशि या रिवॉर्ड अलग दिया जाएगा.

पढ़ें- Alwar Fire : फैक्ट्री में लगी आग पर 16 घंटे बाद पाया काबू, करोड़ों के नुकसान की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.