ETV Bharat / state

Fire in AC coach : इंदौर-उधमपुर वीकली एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, मची अफरातफरी

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 3:30 PM IST

मंगलवार को इंदौर-उधमपुर वीकली एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में सवाईमाधोपुर स्टेशन के बाद आग लगने की घटना सामने आई (Fire in Indore Udhampur Weekly Express) है. इससे यात्रियों में अफरातफरी फैल गई. समय से इस आग का पता चलने के चलते ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया. फायर फाइटिंग उपकरणों से आग पर काबू पाया गया. इसके चलते ट्रेन 45 बाद रवाना हुई.

Fire in AC coach of Indore Udhampur weekly express
इंदौर-उधमपुर वीकली एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, मची अफरातफरी

कोटा. इंदौर से उधमपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22941 वीकली एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार को सवाईमाधोपुर स्टेशन के बाद आग लगने की घटना सामने आई (Fire in AC coach of Indore Udhampur weekly express) है. जिससे यात्रियों में हड़कंप मंच गया. समय से इस आग का पता चलने के चलते ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इंदौर उधमपुर वीकली एक्सप्रेस द बर्निंग ट्रेन बन सकती थी. आग लगने के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं, लेकिन शॉर्ट सर्किट को ही संभावित कारण माना जा रहा है.

इस ट्रेन में सवार कोटा निवासी अनीता मीणा ने बताया कि वह दिल्ली के लिए सुबह 4:45 बजे कोटा से ट्रेन में सवार हुई थी. सवाईमाधोपुर स्टेशन करीब 6:00 बजे के आसपास क्रॉस हुआ और उसके 5 से 7 मिनट बाद ही ट्रेन में से धुंआ निकलने लगा. इसके चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. इसके तुरंत बाद ही अचानक से ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया. इस दौरान भी कई यात्री रेलवे ट्रैक पर नीचे उतर गए.

पढ़ें: मुंबई : एसी लोकल ट्रेन के पावर कोच में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो

अनीता मीणा का कहना है कि वे जिस कोच में सवार थी, उसमें आग नहीं लगी थी. उसके आगे वाले वातानुकूलित कोच में आग लगी थी, लेकिन धुआं उनके कोच तक भी पहुंच गया. इस आग को बुझाने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लगा और जैसे-तैसे फायर फाइटिंग उपकरणों से आग पर काबू पाया गया. हालांकि जिस कोच में आग लगी थी, उसमें से यात्री दूसरे कोचों में शिफ्ट हो गए. बाद में करीब 45 मिनट ट्रेन रुकने के बाद उधमपुर के लिए दोबारा रवाना हो गई. हालांकि इस मामले में रेलवे के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय का कहना है कि उन्हें अभी इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है, वे जांच पड़ताल करने के बाद जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.