ETV Bharat / state

कोटा : इस कोविड-19 केयर सेंटर में सुविधाएं होने के बाद भी मरीज नहीं पहुंच रहे

author img

By

Published : May 18, 2021, 11:06 PM IST

कोटा जिला प्रशासन ने कोविड-19 केयर सेंटर विज्ञान नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किया था. इसमें 15 कोरोना से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है. पर्याप्त संसाधन भी यहां पर जुटाए गए थे लेकिन इस कोविड-19 केयर सेंटर को अभी भी मरीजों का इंतजार है. तीन दिन से यहां पर एक भी मरीज भर्ती नहीं किया हुआ है.

corona  care center, कोरोना केयर सेंटर
इस कोविड-19 केयर सेंटर में सुविधाएं होने के बाद भी मरीज नहीं पहुंच रहे

कोटा. जिले में स्थित इस सेंटर के उद्घाटन समारोह में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर और कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी सहित कई लोग मौजूद थे. इसके बावजूद भी इसमें मरीज की भर्ती नहीं हुए. यह जानकारी लेने की जहमत किसी ने भी नहीं उठाई है.

इस कोविड-19 केयर सेंटर में सुविधाएं होने के बाद भी मरीज नहीं पहुंच रहे
विज्ञान नगर सीएससी पर शुरू किए गए इस कोविड-19 केयर सेंटर पर 5 जनों का स्टाफ लगाया गया है. यह सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हैं लेकिन यहां पर एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है. ऐसे में यह केवल कागजी कार्रवाई को ही अंजाम दे रहे हैं. बीते तीन दिनों में इस कॉविड-19 केयर सेंटर को संचालित करने की पूरी जिम्मेदारी विज्ञान नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की है.

ऐसे में वे भी यहां पर राउंड कर चले जाते हैं. लेकिन मरीज भर्ती होने ही नहीं आ रहे हैं. यहां पर कार्यरत एक कम्युनिटी हेल्थ आफिसर ने कहा कि एक मरीज जरूर भर्ती होने के लिए आया था. जब वहां पर देखा कि कोई अन्य मरीज नहीं है ऐसे में वह भी वापस ही लौट गया.

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस: क्या हैं लक्षण, कैसे करें बचाव, क्या है उपचार

10 कंसंट्रेटेड और 5 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित पूरी व्यवस्था-
इस कोविड- 19 केयर सेंटर पर हवा पानी की पूरी व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए कूलर लगाए गए हैं. यहां तक कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने यहां की पूरी व्यवस्थाओं को संभालने की जिम्मेदारी भी ली थी. यहां पर 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे हुए हैं जिनका एक भी बार उपयोग नहीं हुआ है. इसके अलावा पांच ऑक्सीजन सिलेंडर भी यहां पर हैं. अगर यहां मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं तो इन्हें दूसरी जगह भी उपयोग किया जा सकता है.

कांग्रेस और भाजपा ने लगाया था राजनीति का आरोप-
विज्ञान नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू किए गए कॉविड-19 केयर सेंटर को लेकर राजनीति भी पहले गर्मा गई थी. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने 14 मई को इसे शुरू किया था लेकिन यहां पर कांग्रेस कमेटी का बैनर लगा दिया था जिसको लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी और इस बैनर को फाड़ दिया गया था. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने यहां पर दानदाताओं के जरिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.