ETV Bharat / state

कोटा में दंपती ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 3:39 PM IST

कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में एक दंपती ने खुदकुशी (Couple commits suicide in Kota) कर ली. प्रारंभिक जांच में उधारी का मामला सामने आया है. साथ ही बताया गया कि उधार देने वाले दंपती पर पैसों को वापस करने का लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे आजिज आकर दंपती ने खुदकुशी कर ली.

Couple commits suicide in Kota
Couple commits suicide in Kota

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके के आंवली रोजड़ी में एक दंपती ने खुदकुशी (Couple commits suicide in Kota) कर ली. मृतकों की शिनाख्त राजकुमार सिंधी (60) और शालिनी (52) के रूप में हुई है. मामले की प्रारंभिक जांच में उधारी की बात सामने आई है. साथ ही बताया गया कि उधर देने वाले दंपती पर पैसों की वापसी को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे आजिज आकर दंपती ने यह कदम उठाया. हालांकि, पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि दंपती की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें (police engaged in investigation) पड़ोसियों व परिजनों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. सीआई अनिल जोशी ने कहा कि मर्ग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें - तलाक के बाद पूर्व दंपती ने साथ लगाई झील में छलांग, परिजनों को लिखा खत

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. सीआई ने आगे बताया कि दंपती अकेले ही इस इलाके में रहते थे, जबकि इनके दो बेटे हैं और दोनों ही अलग रहते हैं. राजकुमार सिंधी आरकेपुरम थाना इलाके में हार्डवेयर की शॉप चलाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.