ETV Bharat / state

कोटा: छावनी में मकान मालिक से किराएदार और श्रीपुरा में दादा से पोती हुई कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : May 1, 2020, 10:40 AM IST

Updated : May 1, 2020, 11:15 AM IST

कोटा में कोरोना के सात नए पॉजिटिव सामने आए है. इसके बाद अब कोटा का कुल आंकड़ा 204 पर पहुंच गया है. यह सभी लोग पहले से ही पॉजिटिव आए लोगों के परिवार के सदस्य हैं या उनके मकान में किराए से रहते हैं.

कोटा न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  7 नए पॉजिटिव,  आंकड़ा 204 पहुंचा,  Kota News,  Corona update,  7 new positive,  Figure reached 204
कोटा में 7 नए पॉजिटिव

कोटा. कोटा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 7 नए पॉजिटिव मामलेे सामने आए है. यह सभी या तो पहले से पॉजिटिव आए लोगों के परिवारों के सदस्य हैं या उनके मकान में किराए से रहते हैं. इन सात पॉजिटिव मामलों के बाद कोटा में अब कुल आंकड़ा 204 पर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार ये सभी लोग श्रीपुरा टिंबर मार्केट, छावनी और चंद्रघटा, जामा मस्जिद के सामने के निवासी हैं.

बता दें कि गुरुवार को 65 वर्षीय टिंबर मार्केट निवासी, एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद आज उनकी 3 वर्षीय पोती भी संक्रमित पाई गई है. इसके अलावा उन्हीं के मकान में रहने वाले 35 वर्षीय भतीजे और 34 वर्षीय पत्नी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है.

कोटा न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  7 नए पॉजिटिव,  आंकड़ा 204 पहुंचा,  Kota News,  Corona update,  7 new positive,  Figure reached 204
कोटा में 7 नए पॉजिटिव

ये पढ़ें- कोटा से 58 बसों में महाराष्ट्र के 1204 छात्र अपने गृह जिलों को हुए रवाना

मकान मालिक के बाद किराएदार बाप-बेटे संक्रमित

इसी तरह छावनी स्वामी विवेकानंद स्कूल के नजदीक रहने वाले 41 वर्षीय युवक गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद आज उन्हीं के मकान में किराए से रहने वाले 53 वर्षीय बुजुर्ग और उनका 35 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित मिला है. जिन्हें मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती भी करवा दिया गया है.

आलनिया क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी 2 पॉजिटिव

चंद्रघटा जामा मस्जिद के सामने रहने वाले परिवार के 2 सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इन पॉजिटिव मरीजों में 16 साल की किशोरी और 14 साल का किशोर शामिल हैं इन बच्चों के परिवार के सदस्य पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. ऐसे में इन्हें आइसोलेट करने के लिए आलनिया स्थित निजी विश्वविद्यालय के कैंपस में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. जिसके बाद इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

Last Updated : May 1, 2020, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.