ETV Bharat / state

जेके लोन अस्पताल पहुंचने पर राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 5:33 PM IST

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ के जेके लोन अस्पताल पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और अस्पताल के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरे के बीच उन्हें अस्पताल के अंदर पहुंचाया. वहीं, इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

राजेंद्र राठौड़ का विरोध, Protest against Rajendra Rathore
राजेंद्र राठौड़ का विरोध

कोटा. जिले के जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत का मामला अब राजनीति का अखाड़ा बन रहा है. पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ के सोमवार को अस्पताल आने की सूचना पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जेके लोन अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी.

जेके लोन अस्पताल के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

वहीं, जैसे ही उनकी गाड़ी परिसर के अंदर पहुंची कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद बीच बचाव करते हुए पुलिस और बीचेपी कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरे के बीच उन्हें अस्पताल के अंदर पहुंचाया. इस दौरान खींचतान के बीच वहां खड़े वाहनों को भी लोगों ने गिरा दिया.

कांग्रेस के राजेंद्र सांखला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीजेपी की सरकार थी तो वह कितने बार यहां आए और अब यहां राजनीति करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में अस्पताल को स्टंट बना दिया है और सिर्फ ओछी राजनीति करने आ रहे हैं, जिसका हम विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें- जाको राखे साइयां...पोकरण में श्रमिक पर गिरी 35 फीट ऊंची दीवार, बाल-बाल बचा

वहीं, पूर्व चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार इन बच्चों की मौत पर खामियां दूर नहीं कर पाई. इसलिए यह अशोभनीय बर्ताव किया है. यह लोकतंत्र की मर्यादाओं के विपरीत है और हम इसकी निंदा करते है.

पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि जब हम अस्पताल में बच्चो की मौत के बारे में जानकारी लेने आए तो कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमे अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि दस घंटे में इतने बच्चों की मौत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की खामियों को छुपाने के लिए यह घिनौना काम किया है.

Intro:जेकेलोन अस्पताल आज राजनीति अखाड़ा बना
बच्चो की मौत पर आज पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ व कालीचरण सराफ अस्पताल में पहुचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।इसी बीच कार्यकर्ताओ ने उनके साथ धक्कामुक्की की।वही वहां खड़े वाहन गिरने से सतिग्रस्त हो गए।पुलिस ने बीचबचाव कर दोनों को अस्पताल परिसर में ले कर गए।
Body:कोटा का जेकेलोन अस्पताल में बच्चो की मौत का मामला राजनीति अखाड़ा बनता जा रहा है।आज पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठोड़ व कालीचरण सराफ के आने की सूचना पर कांग्रेस के कार्यकर्ता जेके लोन अस्पताल में पहुचकर नारेबाजी करते रहे।जैसे ही उनकी गाड़ी परिसर में आकर रुकी इसी बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया।वही बीचबचाव में भाजपा के कार्यकर्ता व पुलिस ने उनको अस्पताल के अंदर तक लेकर गए।वही खींचतान में वह खड़े वाहन तक लोगो ने गिरा दिया।कांग्रेस के राजेन्द्र सांखला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब आपकी सरकार थी उस समय कितनी बार यहां आए हो अब राजनीति करने आ रहे है।पिछले चार दिनों में अस्पताल को स्टंट बना दिया।उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ओछी राजनीति करने आ रहे हैं हम इसी बात का विरोध कर रहे हैंपूर्व चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार इन बच्चो की मौत पर खामियां दूर नही कर पाई इसलिए यह असोभनिय बर्ताव किया है।यह लोकतंत्र की मर्यादाओं के विपरीत है हम इसकी निंदा करते हैपूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि हम जब अस्पताल में बच्चो की मौत के बारे में जानकारी लेने आये तो कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओ नेहमे अंदर जाने से रोकने का प्रयास कियाउन्होंने कहा कि दस घँटे में इतने बच्चो की मौत को छुपाने के लिए ओर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की खामियों को छुपाने के लिए यह घिनोना काम किया है।
Conclusion:दोनो पूर्व मंत्रियों को अंदर जाने से रोकने के प्रयास में कार्यकर्ताओ ने धक्कामुक्की भी की परन्तु पुलिस ने उनको रोक दिया और सुरक्षित घेरे में अंदर लेकर गए।
बाईट-राजेन्द्र सांखला, कांग्रेस नेता
बाईट-राजेन्द्र राठोड़, पूर्व चिकित्सा मंत्री
बाईट-कालीचरण सराफ, पूर्व चिकित्सा मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.