ETV Bharat / state

IT Raid At BBC Office : बीबीसी की क्रेडिबिलिटी एक्स्ट्राऑर्डिनरी, टारगेट करने से दुनिया में देश की बदनामी हुई : गहलोत

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 8:47 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीबीसी ऑफिस पर आईटी रेड को लेकर भाजपा ( IT Raid At BBC Office) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की खुद की क्रेडिबिलिटी नहीं है, वो बीबीसी को टारगेट कर रही है. इसके बाद सीएम डूंगरपुर के पुनाली भागवत कथा में शामिल हुए.

CM Ashok Gehlot Targets BJP
सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कोटा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बीबीसी पर छापों के संबंध में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीबीसी को टारगेट बनाने से देश की बदनामी विश्व में हुई है. इसके बाद सीएम डूंगरपुर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने पुनाली भागवत कथा में शिरकत की.

सीएम गहलोत ने कहा कि बीबीसी पर छापे क्यों डाले गए, यह जानकारी देश की जनता को देनी होगी. बीबीसी की क्रेडिबिलिटी एक्स्ट्राऑर्डिनरी है और यह पूरे विश्व में है. मैं 40 साल से देख रहा हूं कि बीबीसी की न्यूज पर आज भी लोगों में विश्वास है. ऐसे में केंद्र सरकार को छापा का कारण देशवासियों को बताना चाहिए.

पढ़ें. IT Raid At BBC Office : कांग्रेस ने कहा-आलोचना से डरी सरकार, भाजपा ने याद दिलाया इंदिरा का कार्यकाल

ज्यूडिशरी के फैसलों पर लोग आश्चर्य कर रहे : गहलोत ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई के छापे डाले जा रहे हैं. एनडीए गवर्नमेंट क्या चाहती है, यह समझ से परे है. पूरे देश में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली है, ताकि देश में महंगाई व बेरोजगारी खत्म हो, प्यार मोहब्बत, भाईचारा बना रहे और गरीबी व अमीरी के बीच का अंतर समाप्त हो.

जिन भी राज्यों में चुनाव होते हैं, वहां पर इनकम टैक्स, सीबीआई व ईडी के टारगेट करके छापे डाले जाते हैं. केंद्र सरकार ने तीनों एजेंसी को प्रभावित किया है. किसी भी कीमत पर इन्हें उचित नहीं कहा जा सकता है. सभी इंडिपेंडेंट एजेंसियों को निष्पक्ष होना चाहिए. दुर्भाग्य से सभी एजेंसी इनके दबाव में काम कर रही हैं, यहां तक कि ज्यूडिशरी भी. कई फैसले ऐसे आ रहे हैं, जिस पर लोग भी आश्चर्य कर रहे हैं. ऐसे में चिंता का विषय बना हुआ है कि देश किस तरफ जाएगा.

पढ़ें. BBC Documentary Controversy: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10 छात्र 14 दिन के लिए निलंबित

बेरोजगारी के चलते बन गई पेपर लीक गैंग : सीएम गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की खुद की क्रेडिबिलिटी नहीं है. धर्म व जाति के नाम पर लोगों को भड़काया जाता है. दो जातियों के बीच में झगड़े करवाए जाते हैं. बीजेपी के लोग घमंड में है, लेकिन देश के हालात गंभीर है. महंगाई और बेरोजगारी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ने के चलते बेरोजगार फ्रस्ट्रेशन में चले गए हैं और राज्य में पेपर आउट हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह पेपर आउट करने वाले लोग विदेश से नहीं आ रहे हैं, हमारे यहां के ही नौजवान हैं. बेरोजगारी का संकट है, इसके कारण गैंग बन चुके हैं. बार-बार पेपर आउट हो रहे हैं. हमारी सरकार ने साढ़े तीन लाख नौकरी दी है. हाल ही में डीआरडीओ डिफेंस व हाईकोर्ट का पेपर आउट हो गया है. कुछ दिन पहले उत्तराखंड में पेपर आउट होने पर बेरोजगारों पर लाठीचार्ज हुआ है. मध्यप्रदेश व गुजरात में यहीं हालात हो रहे हैं. इन गंभीर हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोचना होगा. बारां में कार्यक्रम के बाद उन्हें हवाई मार्ग से कोटा पहुंचना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वे सड़क मार्ग से दोपहर 3:15 बजे कोटा पहुंचे. जहां से चार्टर से डूंगरपुर के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें. भरतपुर संभाग को सौगात: ERCP के लिए 13000 करोड़ का ऐलान, भरतपुर में खुलेंगे होम्योपैथिक व विशेष योग्यजनों के लिए कॉलेज

पीएम मोदी ने राजस्थान को पूरे देश में बदनाम कियाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दौसा में कहानी सुना गए. गलती से पिछले बजट का 34 सैकंड के दो पैराग्राफ पढ़ लिया, तो क्या गलती हो गई. उस बात को तुरंत सुधार कर दिया था. जबकि संसद में निर्मला सीतारमण बोल रही हैं. यह प्रचारित किया जा रहा है कि पिछले साल का बजट पढ़ा जा रहा है. यह मानवीय भूल से हुआ है. बजट बनाने वाले लोग 10 दिनों तक कमरों में बंद रहते हैं, इन कर्मचारियों से गलती से एक पेज लग गया. जबकि पूरे देश में राजस्थान को इस मुद्दे पर बदनाम कर दिया. गहलोत ने कहा कि शानदार बजट व घोषणाएं हैं. पूरे देश के लोग बजट की तरफ देख रहे हैं. जबकि बजट की रिसर्च हो तो सामने आएगा कि हर राज्य को यह अडॉप्ट करना चाहिए. इतनी शानदार स्कीम सोशल सिक्योरिटी, जन कल्याणकारी, किसानों, मजदूरों व नौजवानों की है. इसका तमाशा कर दिया प्रधानमंत्री मोदी इस पर टिप्पणी कर रहे हैं.

ईआरसीपी के 13 जिले के लोग कांग्रेसी नहीं, सभी पार्टी केः मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर कोई घोषणा नहीं की है. जबकि 13 जिलों के लोग पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. इन 13 जिलों के लोगों से पीएम मोदी ने ही चुनावों के समय वादा किया था. अजमेर और जयपुर में आयोजित हुई सभा में इन 13 जिलों का नाम उन्होंने लिया था. इसको भूल गए और इस योजना के लिए इमदाद नहीं कर रहे हैं.

राजस्थान की जनता को भ्रमित कर रहे हैं. अब दो राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश की बात कर रहे हैं. जबकि दोनों राज्यों ने बैठक में फैसला लिया था. जिसके बाद ही भाजपा की सरकार के दौरान साल 2005 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्कीम बनाई थी, उसे ही हम आगे बढ़ा रहे हैं. हमारी सोच योजना को बंद करने की नहीं है. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने इन 13 जिलों की ही छाती पर आकर दौसा में आम जनता को झूठ बोलकर भ्रमित और गुमराह किया है. यह 13 जिले के लोग कांग्रेसी नहीं हैं. इसमें सब पार्टियों के लोग हैं. इस महत्वाकांक्षी योजना को बड़ा दिल रख कर नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ाना चाहिए.

पढ़ें. Tussle over ERCP : भाजपा ने सीएम को पीएम के कार्यक्रम में जाने की दी नसीहत, कहा- कांग्रेस केवल सियासत कर रही

डूंगरपुर में पुनाली भागवत कथा में हुए शामिल : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. यहां पुनाली भागवत कथा में पहुंचे और भागवत कथा वाचक दीदी से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां गरीब, बेरोजगार, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है. केंद्र सरकार रसोई गैस के दाम कम नहीं कर सकी तो हमने 500 रुपए कर दिए. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख से 25 लाख तक निःशुल्क इलाज दे दिया. ये स्कीम ऐसी है, जिसका फायदा प्रदेश के हर वर्ग के व्यक्ति को मिलेगा.

गहलोत ने कहा कि हमने लोगों की भावनाओं को देखते हुए काम किया, लेकिन भाजपा वाले इन स्कीम के नाम बदलने या बंद करने के अलावा कोई काम नहीं करते. मुख्यमंत्री गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र से कई बार ईआरसीएपी को राष्ट्रीय योजना घोषित करने की मांग की. इस स्कीम से 13 जिलों में पेयजल का संकट दूर हो सकता है, लेकिन केंद्र सरकार उसे पूरा नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि अब जनता समझ चुकी है. राजस्थान में एक बार भाजपा और एक कांग्रेस की परंपरा टूटेगी और कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट होगी.

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत कई मंत्रियों ने संबोधित किया. इसके बाद व्यास पीठ की आरती उतारी गई. इस दौरान वहां विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा, कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया साथ रहे.

Last Updated : Feb 14, 2023, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.