ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप कांड: इटावा में निकाला गया कैंडल जुलूस

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:41 AM IST

कोटा के इटावा नगर में अंबेडकर चेतना मिशन और सामाजिक संगठनों द्वारा केंडल मार्च निकालकर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए जघन्य अपराध दुष्कर्म और पीड़िता की मौत होने के कारण उसकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इटावा नगर मे अंबेडकर चेतना मिशन द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.

कोटा हिंदी न्यूज़, हाथरस गैंगरेप कांड
हाथरस गैंगरेप कांड: इटावा में निकाला गया कैंडल जुलूस

इटावा (कोटा). नगर में अंबेडकर चेतना मिशन और सामाजिक संगठनों द्वारा केंडल मार्च निकालकर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए जघन्य अपराध दुष्कर्म और पीड़िता की मौत होने के कारण उसकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इटावा नगर मे अंबेडकर चेतना मिशन द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.

कैंडल मार्च न्यू बस स्टैंड कोटा रोड से शुरू हुआ जो मेन मार्केट होते हुए अंबेडकर सर्किल पर पहुंचा. जहा मृतका को श्रद्धांजलि देते हुए उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपियो को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए यूपी सरकार को बर्खास्त करने तक कि मांग की गई.

पढ़ें: हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन

राठौड़ ने गहलोत के बयान पर किया ये पलटवार

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान के बारां जिले में दो नाबालिग बालिकाओं के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्विटर पर आए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके इस बयान कि की बारां में हुई घटना को हाथरस (यूपी) की घटना से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. इसकी कड़ी भर्त्सना की है. साथ ही अनुसंधान से पूर्व ही अपराधियों को क्लीन चिट देने वाले मुख्यमंत्री के इस बयान को संवेदनहीन बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.