ETV Bharat / state

Road Accident in Kota : माताजी के दर्शन कर लौट रहे दंपती की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:16 PM IST

कोटा में गुरुवार को छावनी फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में दंपती की मौत (Couple dies in Kota Accident) हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

Ambulance Hits Bike on Flyover in Kota
कोटा में सड़क हादसा

कोटा. छावनी फ्लाईओवर पर गुरुवार को एंबुलेंस और बाइक के बीच टक्कर होने से एक दंपती की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एंबुलेंस चालक को भी चोट लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी बूंदी जिले के पीपल्दा जागीर सारसला के निवासी हैं.

गुमानपुरा थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि घटना सुबह 11:15 की है. पीपल्दा जागीर सारसला निवासी पवन कुमार अपने परिवार के साथ मंडाना के नजदीक गोपालपुरा माताजी के दर्शन के लिए गया था. लौटते समय एरोड्रम सर्किल से कोटडी की तरफ फ्लाईओवर पर दूसरी लेन में चल रही एम्बुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी. यह एंबुलेंस कोटडी की तरफ से एरोड्रम सर्किल की तरफ जा रही थी. इस दौरान एंबुलेंस का टायर फट गया और वह डिवाइडर को क्रॉस करती हुई बाइक से जा टकराई.

पढ़ें. Road Accident in Ajmer : सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

हादसे में बाइक सवार मनभर पत्नी पवन फ्लाईओवर के नीचे गिर गई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पवन, उसकी मां सुरजा और नक्शु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान पवन की भी मौत हो गई. पुलिस से पूछताछ में एंबुलेंस चालक के शराब के नशे में होने की बात सामने आई है. उसे भी हल्की चोट लगी है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस रॉन्ग साइड आकर फ्लाईओवर के साइड वॉल पर अटक गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हटवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.