ETV Bharat / state

15 जनवरी को होगी सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा, सेना ने जारी की एडवाइजरी

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:05 PM IST

आगामी 15 जनवरी को कोटा में अग्निवीर जवानों की भर्ती आयोजित की (Agniveer recruitment exam in Kota on January 15) जाएगी. कोटा के आर्मी स्कूल में आयोजित होने वाली इस भर्ती के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

Agniveer recruitment exam in Kota on January 15, army released advisory
15 जनवरी को होगी सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा, सेना ने जारी की एडवाइजरी

कोटा. कोटा सेना भर्ती कार्यालय के जरिए 15 जनवरी को अग्निवीर जवानों की भर्ती आयोजित की (Agniveer recruitment exam in Kota on January 15) जाएगी. परीक्षा आर्मी स्कूल में आयोजित होगी. सेना भर्ती कार्यालय कोटा ने इसके संबंध में विद्यार्थियों को लिए एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए समय और स्थान पर पहुंचना है. किसी भी अभ्यर्थी को एक बार परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र, पारदर्शी क्लिपबोर्ड, काला या नीला बॉल पेन, पेंसिल, रबड़, कटर, पानी की बोतल, आधार कार्ड, मास्क व सैनिटाइजर लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. प्रवेश पत्र में अगर किसी तरह की कोई समस्या है, तो इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय कोटा के डायरेक्टर से संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: नौजवानों को अग्निवीर योजना से जोड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ में सेना का विशेष कार्यक्रम, वीरांगनाओं का सम्मान

आपको बता दें कि बीते साल 1 से 16 नवंबर तक 17 दिन में आर्मी भर्ती रैली अग्निवीर स्कीम के तहत आयोजित की थी. इसमें 17 जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इन अभ्यर्थियों में से ही चयनित अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए बुलाया गया है. इसमें अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे.

पढ़ें: महिला सैन्य पुलिस भर्ती, हाइट की शर्त ने बेटियों को कर दिया फाइट से बाहर

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने लोकसभा में बताया था कि भारतीय सेना में जेसीओ सहित अन्य रैंक के 118485 रिक्तियां थीं. वहीं 40000 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया ​था. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में बताया था कि भारतीय नौसेना में 30 सितंबर तक नाविकों की 11587 रिक्तियां थीं. नौसेना ने साल 2022 में अग्निवीर के लिये तीन हजार रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया. इसी प्रकार भारतीय वायु सेना में एक नवंबर तक एयरमैन और गैर युद्धक स्तर पर 5,819 रिक्तियां थीं. 2022 में अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीर के रूप में 300 रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.