ETV Bharat / state

कोटा: कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वालों से चार दिन में वसूला गया 336800 का जुर्माना

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:26 AM IST

कोटा शहर पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार दिन में कुल 2060 व्यक्तियों 3 लाख 36 हजार 800 जुर्माना वसूल किया है. 66 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया है. इसके साथ ही बिना मास्क के घूमने वाले 327 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 63 हजार 500 का जुर्माना वसूल किया है.

Corona Guidelines in Kota, Corona Guidelines
कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वाले से चार दिन में वसूला गया 336800 का जुर्माना

कोटा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए कोटा शहर पुलिस निरन्तर लोगों से बात कर रही है. इसके साथ उल्लघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है.

कोटा शहर पुलिस ने 11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल 2021 तक सख्ती से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने वाले कुल 1733 व्यक्तियों से 1 लाख 73 हजार 300 रूपये जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही बिना मास्क घूमते हुए पाये जाने वाले कुल 327 व्यक्तियों से 1 लाख 63 हाजर 500 रूपये जुर्माना वसूल किया गया है.

इन दिनों आयोजित होने वाले त्यौहारों के दौरान कोविड -19 की गाइडलाइन की पूर्ण पालना करते हुए त्यौहार मनाये जाने के लिए कोटा शहर प्रत्येक थाने में सीएलजी सदस्यों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं धर्म गुरूओं के साथ बैठके आयोजित की गई है. बैठक में सभी सीएलजी सदस्यों को समझाइश की गई कि वे अपने अपने निवास क्षेत्र में जाये और वहां के व्यक्तियों को इस संबंध में जानकारी दे.

कोटा शहर पुलिस लगातार कर रही है आमजन से अपील...
कोटा शहर पुलिस समस्त कोटा शहर वासियों से अपील करती है कि आप बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा कोटा शहर में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू एवं कोविङ -19 रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करें. इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.