ETV Bharat / state

कोटा बैराज के 8 गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी, निचली बस्तियों में अलर्ट जारी

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 1:48 PM IST

कोटा बैराज के गेट खोलकर किया जा रहा है 2 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. वहीं निचली बस्तियों में इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. जिसे लेकर अब लोगों में भय व्याप्त है.

Alert Barrage Dam, बैराज बांध कोटा

कोटा. मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में पानी की आवक होने से शनिवार को एक बार फिर चंबल के सबसे बड़े चारों बांध के गेट खोले गए. गांधी सागर से पांच लूज व तीन क्रैश गेट खोलकर 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई है. इसके चलते बैराज के आठ गेट खोलकर दो लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. जिससे प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया. वही बाढ़ ग्रस्त हुए लोगों मे भय बना हुआ है.

बैराज के गेट खोलकर की जा रही है 2 लाख क्यूसेक पानी की निकासी

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से गांधी सागर में पानी की आवक से आठ गेट खोलकर एक लाख अस्सी हजार क्यूसेक पानी की निकासी से बैराज के भी आठ गेट खोंलने पड़े, जिससे 2 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में वापस अलर्ट जारी कर दिया. इसके चलते बाढ़ से ग्रसित लोगों में भय बना हुआ है.

पढ़ें- जयपुरः निगम करेगा घर -घर जाकर बकाया टैक्स की वसूली

बता दें कि पिछले दिनों बैराज के पूरे गेट खोंलकर सात लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी. जिससे चम्बल के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई थी. जिससे हजारों लोग घर से बेघर हो गए थे. जिनको आश्रय स्थल बना कर शरण दी गई. जैसे-तैसे प्रशासन की हालातों को सुधारने की कोशिश जारी है. लेकिन लोगों में बैराज के गेट खोंलने से डर बना हुआ है.

पढ़ें- राजस्थान में नहीं थम रहा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने किया 15 जिलों में अलर्ट जारी

बैराज के अभियन्ता ने बताया कि बैराज के आठ गेट खोलकर दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिसमें 6 गेट 25 फिट खुले हुए हैं. एक गेट 20 फिट और एक गेट 15 फिट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. लगातार बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी से बाढ़ से प्रभावित लोगों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है. कई लोग तो अभी तक उभर भी नहीं पाए.

Intro:बैराज के गेट खोलकर किया जा रहा है 2 लाख क्यूसेक पानी की निकासी। निचली बस्तियों में किया गया अलर्ट जारी।लोग में भय व्याप्त बना हुआ है।
निचली बस्तियों में लोगो मे बना हुआ है भय
बाढ़ ग्रस्त लोग जी रहे है दहशत में।
कोटा में मध्यप्रदेश में भारी मात्रा में पानी की आवक होने से शनिवार को एक बार फिर चंबल के सबसे बड़े चारों बांध के गेट खोले गए गांधी सागर से पांच लूज वह तीन क्रैश गेट खोलकर 1लाख80हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई इसके चलते बैराज के आठ गेट खोलकर दो लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।जिससे प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया।वही बाढ़ ग्रस्त हुए लोगो मे भय बना हुआ है।
Body:मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से गांधी सागर में पानी की आवक से आठ गेट खोलकर एक लाख अस्सी हजार क्यूसेक पानी की निकासी से बैराज के भी आठ गेट खोंलने पड़े जिससेदो लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।ऐसे में प्रशासन ने निचले क्षेत्रो में वापस अलर्ट जारी कर दिया।इसके चलते बाढ़ से ग्रसित लोगो मे भय बना हुआ है।
बता दें कि पिछले दिनों बैराज के पूरे गेट खोंलकर सात लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी जिससे चम्बल के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई थी जिससे हजारो लोग घर से बेघर हो गए थे।जिनको आश्रय स्थल बना कर शरण दी गई।जैसे तैसे प्रशासन ने हालातो को सुधारने की कोशिश जारी है।लेकिन लोगो में बैराज के गेट खोंलने से वापस डर बना हुआ है।बैराज के अभियन्ता ने बताया कि बैराज के आठ गेट खोलकर दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिसमे 6 गेट25 फिट खुले हुए है एक गेट 20 फिट ओर एक गेट 15 फिट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
Conclusion:लगातार बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी से बाढ़ से प्रभावित लोगों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है।कई लोग तो अभी तक उभर भी नही पाए।
बाईट कुसुम चौधरी, अभियन्ता, कोटा बैराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.