ETV Bharat / state

Garh Palace Theft: गढ़ पैलेस म्यूजियम में हुई चोरी का खुलासा, अंतरराज्यीय गैंग के 2 चोर दिल्ली से पकड़े

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 11:08 PM IST

कोटा के गढ़ पैलेस स्थित राव माधो सिंह म्यूजियम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

2 accused of Garh Palace theft arrested from Dehli by Jodhpur police
Garh Palace Theft: गढ़ पैलेस म्यूजियम में हुई चोरी का खुलासा, अंतरराज्यीय गैंग के 2 चोर दिल्ली से पकड़े

गढ़ पैलेस म्यूजियम में चोरी के मामले में दो चोर गिरफ्तार

कोटा. गढ़ पैलेस स्थित राव माधो सिंह म्यूजियम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूलत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के निवासी हैं. आरोपियों से चुराए गए दुर्लभ चांदी की कलाकृतियां भी बरामद की गई हैं. इस मामले में फरार चल रहे अन्य चोरों की भी पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.

शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गत 26 फरवरी की रात को चोरों ने 12:25 से 1:25 के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में 27 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें सोने की पॉलिश लगी चांदी के 38 अत्यंत दुर्लभ कलाकृतियां चोरी हुई थीं. ये कलाकृतियां करीब 200 से 300 साल पुरानी बताई जाती हैं. इस मामले में आरोपियों पर 5 हजार रुपए नगद रखा गया था. पुलिस ने 45 सदस्यों की टीमें गठित की. जिनमें एडिशनल एसपी, डीएसपी और पुलिस निरीक्षक के साथ-साथ साइबर सेल और डीएसटी के पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

पढ़ें: Theft in Kota: पूर्व राजपरिवार के गढ़ पैलेस में चोरी, म्यूजियम से बेशकीमती एंटीक आइटम चोरों ने किया पार

एसपी शरद चौधरी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर निवासी 24 वर्षीय अचिन पुत्र पप्पू जाटव और 27 वर्षीय प्रभात उत्तर प्रश्न पांचाल शामिल है. आरोपियों में प्रभात पांचाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मुकदमें यूपी के गाजियाबाद के लोनी थाने में ही दर्ज हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

पढ़ें: Garh Palace Theft: गढ़ पैलेस में चोरी, 1 घंटे में 34 एंटीक आइटम चुरा ले गए चोर

200 से ज्यादा कैमरे देखे पुलिस ने: एसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. जिनमें गढ़ पैलेस के अंदर व बाहर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कैथूनीपोल थाना, सूरजपोल, सीएडी सर्किल व गुमानपुरा इलाके के कैमरे थे. इसके साथ ही अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के बीच घंटों की रिकॉर्डिंग देखी गई और उनके आधार पर ही तीन व्यक्तियों को म्यूजियम में चोरी के मामले में शामिल पाया गया. साथ ही इस मामले में सामने आ रहा है कि इन आरोपियों ने यूपी और अन्य जगह भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा. हालांकि अभी इनका केवल एक थाने से ही रिकॉर्ड मिला है.

पढ़ें: Jodhpur Crime News Theft: मात्र 4 घंटे में चोरों ने उड़ाया 50 तोला सोना व नकदी, जांच में जुटी पुलिस

लगातार 6 दिन पीछे लगी रही पुलिस: चोरी की घटना के बाद आरोपी दिल्ली चले गए थे. ऐसे में पुलिस टीम लगातार 6 दिन तक उनके पीछे लगी रही और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की गई. उन्हें नामजद कर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. एसपी चौधरी ने यह भी बताया कि आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के हर संभव प्रयास कर रखे थे. शातिर चोर प्रभात ने अपना नाम सोनू और सोशल मीडिया में सूखा सिंह रखा हुआ है. इनके पीछे कोटा पुलिस यूपी के मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद और हरियाणा में घूमती रही. बाद में इन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में शामिल अन्य आरोपी की पड़ताल के लिए टीम अभी भी दिल्ली में ही दबिश दे रही है.

Last Updated :Mar 9, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.