ETV Bharat / state

षड्यंत्र रचकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 2:03 PM IST

करौली पुलिस ने न्यायालय के जरिए इस्तगासा दायर कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने और षड्यंत्र रचने के खिलाफ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से षड्यंत्र रचने के लिए उपयुक्त में लिए गए हथियारों की जांच पडताल मे जुटी हुई है.

Arrested for filing false case by filing Istagasa, इस्तगासा दायर कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले गिरफ्तार
इस्तगासा दायर कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले गिरफ्तार

करौली. जिले की करणपुर थाना पुलिस ने न्यायालय के जरिए इस्तगासा दायर कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने और षड्यंत्र रचने के खिलाफ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से षड्यंत्र रचने के लिए उपयुक्त में लिए गए हथियारों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि अरौरा गांव निवासी ऋषिकेश पुत्र देवीलाल मीना ने पुलिस थाना करनपुर पर न्यायालय के जरिए इस्तगासा दायर दिनांक 5 फरवरी 2021 को मुकदमा दर्ज करवाया. उन्होंने कहा कि अपने ही गांव के रामदयाल मास्टर, लालपत, महाराजसिंह सरूप हल्के मीना ने पुरानी रंजिस को लेकर दिनांक 24 जनवरी 2021 की रात्री को 2 बजे हथियारों से लैस होकर परिवादी के घर पर गाली-गलौंच करते हुए आए और रामदयाल मास्टर ने बंदूक से फायर किया.

पढ़ें- इंतजार खत्मः प्रदेश कांग्रेस ने शुरू की राजनीतिक नियुक्तियां, सीताराम अग्रवाल और सुनील परिहार को दी गई ये जिम्मेदारी

परिवादी की पत्नी केसबाई ने रामदयाल मास्टर की सौल खीची तो कारतूसों का पट्टा गिर गया. जिसको अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश किया, जिसे पुलिस की ओर से जब्त कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के दौरान ग्रामवासियान से घटना के बारे में जानकारी ली गई और परिवादी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो अनुसंधान से सामने आया कि परिवादी ऋषिकेश मीना ने अपने पुस्तैनी मकान के विवाद से विपक्षी लालपत से चल रही रंजिश और मुकदमा का दबाव बनाने और गांव के कोई व्यक्ति परिवादी ऋषिकेश के विरूद्व गवाही न दे सके.

इस बात का दबाब बनाने के लिए कानूनी सलाहकारों से सलाह मशवरा कर अपने दोस्त धनपाल पुत्र लालपत मीना निवासी पांचौली थाना मण्डरायल से बारह बोर के दो जिन्दा करतूस दो हजार रुपये में खरीद कर झूठी साक्ष्य गढ़कर अपने गांव की दुकान से दो सूतरी बम्ब पटाखे खरीद कर रात्री 1 बजे करीब घर के आगे पटाखे चलाकर धमाका कर खरीदे गए कारतूस और पट्टे को चौक में डालकर हल्ला कर गांव को ईकट्ठा कर रामदयाल मास्टर बगैरा की ओर से फायर करना बताया.

पढ़ें- सावधानः पहले से ज्यादा घातक है कोरोना का नया स्ट्रेन, एयरबोर्न ट्रांसमिशन की क्षमता में भी वृद्धि- डॉ. शलभ शर्मा

इस फर्जी घटना कारित करने व झूठी साक्ष्य गढ़ने और षडयंत्र रचकर अपने ही गांव के लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में परिवादी ऋषिकेश पुत्र देवीलाल मीना निवासी अरौड़ा और षडयंत्रकारी धनपाल पुत्र लालपत मीणा निवासी पांचौली थाना मण्डरायल को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अन्य सहयोगियों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाला परिवादी को ही गिरफ्तार किया गया है और आगे भी ऐसे झूठे मुकदमे करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर कैलादेवी डीएसपी और थानाअधिकारी दामोदर उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.