ETV Bharat / state

कोरोना संकटः राजस्थान के इस गांव के किसानों ने गोंवश के लिए भेंट किए 200 क्विंटल गेहूं

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 4:50 PM IST

कोरोना संकट की घड़ी में करौली के 12 गांवों के किसानों ने मानवीय संवेदना पेश करते हुए आपस में संग्रह कर जिला प्रशासन को 200 क्विंटल गेहूं भेंट किए हैं. किसानों द्वारा संकट की इस घड़ी में बेजुबान और असहायों के लिए की गई मदद की शहर में चारो ओर प्रशंसा भी हो रही है.

करौली न्यूज, कोरोना वायरस, KARAULI NEWS, CORONA VIRUS
शहर की गोंवश के लिए 200 क्विंटल गेहूं किए भेंट

करौली. कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के चलते आमजन के साथ पशु भी संकट में है. गरीब और दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है. वहीं, इन बेजुबान पशुओं पर भी कोरोना संक्रमण का भारी प्रकोप पड़ रहा है. जहां असहाय निराश्रितों के लिए फरिश्ते बन कर आए भामाशाहों ने यह कमान संभाली है. वहीं, बेजुबान गायों और गरीबों के लिए गुडला गांव के गुर्जर बैसलाओं के 12 गांवो के किसानों ने आपस में संग्रह कर जिला प्रशासन को 200 क्विंटल गेहूं भेंट मे दिए है. कोरोना संकट की इस घड़ी में किसानों द्वारा की गई मदद से हजारों बेसहारा गायों को भोजन की समस्या से निजात मिलेगी.

शहर की गोंवश के लिए 200 क्विंटल गेहूं किए भेंट

बता दें कोरोना वायरस को लेकर चल रहा लॉकडाउन बेसहारा पशुओं पर अधिक असर डाल रहा है. आम दिनों में मंदिरों गौशाला सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं और आमजन की ओर से डाले जाने वाले हरे चारे और घास से पेट भरने वाले बेजुबान गोंवश के समक्ष अब भुखे रहने की नौबत बन रही है. ऐसे में जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अपील पर जिले में इस महामारी से लड़ने के लिए 'कोरोना हारेगा और इंडिया जीतेगा' के जोश के साथ गुडलागढ़ के 12 गांवों के किसानों ने आपस में संग्रह कर जिला प्रशासन को 200 क्विंटल गेहूं भेंट किए हैं.

पढ़ेंः दौसाः हजारों मील पैदल सफर कर गांव की तरफ कूच कर रहे मजदूर, खाने-पीने की हो रही परेशानी

गुर्जर आरक्षण समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी हाकिम सिंह गुर्जर और हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुडला ग्राम पंचायत के समाजसेवी शेरा बैंसला ने बताया, कि कोरोना संकट की इस घड़ी में सरकार द्वारा लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. जिससे दिहाडी मजदूर निराश्रित लोगों, सड़कों पर विचरण करने बाली गौमाता के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया की, कोरोना संकट की इस घड़ी में गुडलागढ़ के 12 गांवों ने संग्रह कर जिला प्रशासन को 200 क्विंटल गेहूं भेट किये हैं. कलेक्टर ने कहा कि गांव में उपस्थित समस्त ग्रामीणों व समाज सेवियों की सहमति के साथ यह गेंहू जिले में समस्त संचालित गौशाला में रह रही 2688 गायों के खाने के लिये कार्य में लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.