ETV Bharat / state

Special: करौली में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट के चलते थमे रोडवेज के पहिए, हो रहा लाखों का नुकसान

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 2:31 PM IST

गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते करौली के हिंडौन आगार से संचालित करीब 70 रोडवेज बसों का संचालन बंद किया गया है. रोडवेज बसों के बंद होने के चलते विभिन्न स्थानों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रोडवेज प्रशासन को अब तक 30 लाख रुपये से ज्यादा का घाटा उठाना पड़ा है.

Karauli News, Roadways,  buses, गुर्जर आरक्षण आंदोलन
करौली में रोडवेज बसों का संचालन बंद

करौली. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते जिले में रोडवेज बसों के पहिऐ थम गए हैं. करौली के हिंडौन आगार से संचालित करीब 70 बसों का संचालन बंद किया गया है. इससे जहां एक ओर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रोडवेड को भी नुकसान हो रहा है.

गौरतलब है कि एमबीसी आरक्षण में आ रही रुकावट सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा रविवार से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव में रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया जा रहा है. वहीं, राजस्थान भर में चक्काजाम का ऐलान किया गया है. इसके मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने एहतियात बतौर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया है, जिससे जिले से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली रोडवेज बस बंद पड़ी हुई है. यात्रियों को परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है. साथ ही रोडवेज प्रशासन को भी अब तक 30 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है.

करौली में रोडवेज बसों का संचालन बंद

इन मार्गों पर रोका गया संचालन...

गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर करौली रोडवेज बस स्टैंड और हिण्डौन डिपो से संचालित होने वाली 70 बसों का संचालन रोका गया है. करौली में एक नवंबर से ही रोडवेज प्रशासन ने रोडवेज बसों का विभिन्न मार्गों पर संचालन रोक दिया था. विशेष रूप से करौली से हिण्डौन सिटी, जयपुर, अलवर, बयाना, धौलपुर, भरतपुर और दिल्ली मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. बसों में तोडफोड़ और आगजनी की घटना से सुरक्षा के मद्देनजर वही कुछ बसों को करौली के केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा किया था, जबकि अन्य सभी बसें हिंडौन सिटी के रोडवेज आगार में खड़ा कर दिया गया.

पढ़ें: Special : पटरियों पर गुर्जर आंदोलनकारी...लेकिन बेपटरी हुई इनकी दुनिया

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई बसें...

रोडवेज डिपो के प्रबंधक संचालन यातायात भाईराम गुर्जर ने बताया कि सड़क मार्ग पर किसी तरह की बाधा नहीं होने और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गुरुवार को 70 बसो में से 10 बसों का संचालन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया की दो बस गंगापुर मार्ग, एक बस अलवर मार्ग, पांच बस जयपुर मार्ग और दो बसों को करौली हिण्डौन मार्ग पर चलाया गया है. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे यात्री भार मिलेगा, वैसे-वैसे और बसों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा.

4 दिन में 30 लाख रुपये का घाटा...

राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि करौली और हिण्डौन डिपो को मिलाकर प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर 70 बसों का संचालन होता है. रोडवेज बसों में आंदोलन के मद्देनजर नुकसान की आशंका में एक नवंबर से करौली और हिण्डौन डिपो में खड़ा कर दिया गया था, जिससे रोडवेज को 7.50 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 30 लाख रुपये का घाटा उठाना पड़ा. साथ ही अभी ये भी पता नहीं है कि आंदोलन कितने दिन और चलेगा, जिससे सभी बसों का सही ठंग से संचालन हो सके. अधिकारियों के मुताबिक प्रतिदिन 6 लाख रुपये हिण्डौन डिपो का और 1.50 लाख रुपये करौली केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड को घाटा उठाना पड़ा.

पढ़ें: अलवर में 9 नवंबर से गुर्जर समाज करेगा चक्काजाम

रेलवे स्टेशन पर छाया सन्नाटा...

बयाना के पीलूपुरा गांव मे दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन की पटरियों पर बैठकर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में किए जा रहे आंदोलन की वजह से रेल सेवा भी ठप पड़ी हुई है. पटरियों पर गुर्जरों के बैठने की वजह से पटरियों के संचालन को रोक दिया गया है. साथ ही एक दर्जन ट्रेन को डायवर्ट करके अन्य जगहों से निकाला जा रहा है. वहीं, कुछ ट्रेन को रद्द किया गया है, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, रेलवे को भी लाखों रुपये के राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हिंडौन रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 50 हजार रुपये के टिकट की बिक्री होती है, जो अब गुर्जर आंदोलन की वजह से बंद है.

घाटे से जूझ रही रोडवेज...

पहले कोरोना की महामारी की वजह से कई महीनों तक ट्रेनों और रोडवेज बसों का संचालन बंद करना पड़ा था. किसी तरह कोरोना के बीच यातायात को सुचारू हुआ. वहीं, अब गुर्जर आंदोलन की वजह से संचालन को बंद करना पड़ा है. ऐसे में पहले ही घाटे से जूझ रही रोडवेज बसों कोअब गुर्जर आंदोलन के चलते घाटा उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.