रमेश चंद्र मीणा समर्थक ने सोनिया गांधी को लिखा खूनी खत, की ये मांग

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 6:51 PM IST

Ramesh Chandra Meena, Karauli news

पूर्व मंत्री रमेशचंद्र मीणा (Ramesh Chandra Meena) के समर्थक ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को खून से खत लिखा है. जिसमें रमेशचंद्र मीणा को वापस से मंत्री बनाए जाने की मांग की है.

करौली. राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह सामने आ रही है. इसी बीच पूर्व मंत्री रमेशचंद्र मीणा को वापस से मंत्री बनाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व मीणा के प्रशंसक ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने खून से खत लिखा है.

राजस्थान में एक ओर सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके समर्थक विधायकों की ओर से की जा रही मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है. दूसरी ओर सचिन पायलट गुट के सपोटरा विधायक एवं पूर्व खाद्य मंत्री रमेशचंद्र मीणा को वापस मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग की है. इसके लिए समर्थक सोशल मीडिया पर मांग तेज कर दी है. वहीं अब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पत्रों के माध्यम से यह मांग शुरू हो गई है.

रमेशचंद्र मीणा समर्थक ने लिखा खूनी पत्र

यह भी पढ़ें. राहुल गांधी के बाद अब माकन-भंवर जितेंद्र समेत कांग्रेस के कई नेताओं का Twitter अकाउंट Lock

राजस्थान सरकार में राजनीतिक सियासत की उलटफेर के दौरान मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की सुगबुगाहट चल रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीणा को वापस मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग तेज हो रही है. इसी को लेकर मंडरायल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राज भारद्वाज ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम खून से पत्र लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की गई.

मंडरायल यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राज भारद्वाज ने बताया कि रमेश चंद्र मीणा के बेहतरीन कार्यप्रणाली और कुशल प्रबंधन से राज्य में खाद्य आपूर्ति विभाग ने राजस्थान में पारदर्शिता के साथ-साथ काफी तरक्की की है. क्षेत्र में विधायक की सक्रियता के चलते कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के नाम खून से पत्र लिखकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक को मंत्रिमंडल में फिर से शामिल करने की मांग की है. जिससे अति पिछड़े करौली जिले के मंडरायल और सपोटरा विधानसभा क्षेत्र का बहुआयामी विकास हो सके.

Last Updated :Aug 12, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.