ETV Bharat / state

पुजारी हत्याकांडः विभिन्न संगठनों के नेता पहुंचे मृतक के घर, परिजनों का बंधाया ढांढस

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:54 PM IST

करौली में पुजारी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाने और सहायता राशि सौंपने के लिए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का आना जारी है. रविवार को विभिन्न संगठनों के नेताओं ने पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

Priest murder case in Karauli, rajasthan priest burnt alive case
विभिन्न संगठनों के नेता पहुंचे मृतक के घर

करौली. जिले के सपोटरा उपखंड के बुकना गांव में मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने के मामले मे पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने और सहायता राशि सौंपने के लिए विभिन्न संगठनों के राजनीतिक दलों के पदाधिकारी का आना जारी है.

विभिन्न संगठनों के नेता पहुंचे मृतक के घर

रविवार को मृतक पुजारी के घर पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, भाजपा के राष्ट्रीय नेता कपिल मिश्रा, देवस्थान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा और परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदैया ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान नेताओं ने परिजनों को सहायता राशि भी सौंपी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार की घटना का होना विलक्षण उदाहरण है. मृतक पुजारी बाबूलाल वैष्णव की बॉडी आने पर जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार पर अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया. लेकिन मीडिया के डर से अंतिम संस्कार नहीं किया गया.

पढ़ें- पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा

चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के प्रकरणों में देश में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने कहा कि वो पीड़ित परिवार से मिले हैं. राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की सहायता राशि नहीं भेजी है. उन्होंने कहा कि भाजपा पीड़ित परिवार के साथ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदैया ने कहा कि मृतक पुजारी के साथ ये जघन्य अपराध हुआ है. इसके बाद कांग्रेस सरकार का कोई जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया. पीड़ित परिवार राज्य सरकार की घोषणा से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार पीड़ित परिवार की मांगों की पूर्ति नहीं करेगी तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा. इस दौरान परशुराम सेना वाहिनी की महिलाओं की ओर से पीड़ित परिवार को 21 हजार रुपए की राशि सौंपी गई.

भाजपा के राष्ट्रीय नेता कपिल मिश्रा ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान देवस्थान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा भी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.