ETV Bharat / state

ईटीवी भारत ने करौली में दिव्यांगों को दिलाई मतदान करने की शपथ

author img

By

Published : Apr 27, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 5:26 PM IST

देश अब 17वीं लोकसभा के लिए नई सरकार के चयन की ओर अग्रसर हैं. राजस्थान में दो चरणों में मतदान होना हैं.

ईटीवी भारत की टीम के साथ वोट देने की शपथ लेते लोग

करौली. करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 6 मई को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा. ईटीवी भारत की ओर से मेरा वोट मेरी ताकत नाम से जागरुकता अभियान शुरू किया गया है. आज ईटीवी भारत का मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम करौली धौलपुर लोकसभा सीट में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर एक मतदाता को जागरूक करना है. उसे उसके वोट की ताकत का अहसास कराना है साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने करौली शहर में युवा दिव्यांग मतदाताओं को मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम के तहत वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और वोट डालने के लिए शपथ दिलाई . जिसमें सभी मतदाताओं ने स्वयं सहित परिवार और आस पड़ोस के लोगों को भी 6 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की बात कही.

ईटीवी भारत ने करौली में दिव्यांगों को दिलाई मतदान करने की शपथ

इस दौरान मौजूद लोगों ने ईटीवी भारत के मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की. कार्यक्रम में देश के बड़े डिजिटल नेटवर्क ईटीवी भारत मोबाइल एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान टीम ने एप से संबंधित सवालों भी किए. कार्यक्रम के दौरान मौजूद कई युवा और लोगों ने ईटीवी भारत एप को डाउनलोड भी किया. कई लोगों ने पहले से ही ईटीवी भारत एप मोबाइल में डाउनलोड कर रखा था. अपने फीडबैक में लोगों ने कहा की ईटीवी भारत एप अबतक का सबसे बेहतर एप है और इसमें राज्य ही नहीं बल्कि देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की खबरें पढ़ने को मिलती हैं. उनको एप में राजस्थान सहित अन्य राज्यों की खबरें बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं. लोगों ने कहा की यह ईटीवी भारत की बहुत ही अच्छी पहल है. इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने में देश को बहुत ही कामयाबी मिलेगी. वहीं लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न होगी.

Intro:मेरा वोट मेरी ताकत


Body:मेरा वोट मेरी ताकत.. ईटीवी भारत में करौली में दिव्यांगों को दिलाई शपथ,

करौली

देश अब 17 वी लोकसभा के लिए नई सरकार के चयन की ओर अग्रसर है.. राजस्थान में दो चरणों में मतदान होना है.. करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 6 मई को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जायेगा.. ईटीवी भारत की ओर से मेरा वोट मेरी ताकत.. नाम से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.. जिसके माध्यम से हम राजस्थान के मतदाताओं को उनकी ताकत का एहसास कराएंगे.. आज ईटीवी भारत का मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम करौली धौलपुर लोकसभा सीट में आयोजित किया गया..

डिजिटल पत्रकारिता के युग में एक नया अध्याय बने ईटीवी भारत में राजस्थान में मेरा वोट मेरी ताकत का कार्यक्रम संचालित किया है... जिसका नाम मेरा वोट मेरी ताकत है.. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर एक मतदाता को जागरूक करना है.. उसे उसके वोट की ताकत का अहसास कराना है.. साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करना है...कार्यक्रम के तहत आज ईटीवी भारत की टीम ने करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के करौली शहर में युवा दिव्यांग मतदाताओं को मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम के तहत वोटिंग प्रतिशत बढाने और वोट डालने के लिए शपथ दिलाई गई...जिसमें सभी मतदाताओं ने स्वयं सहित परिवार और आस पडोस के लोगों को भी 6 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की बात कही.. इस दौरान मौजूद लोगों ने ईटीवी भारत के मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम की जमकर प्रंशसा की..

कार्यक्रम में देश के बड़े डिजिटल नेटवर्क ईटीवी भारत मोबाइल एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.. इस दौरान टीम ने एप से संबंधित सवालों के जवाब भी किए.. कार्यक्रम के दौरान कई मौजूद युवा और लोगों ने ईटीवी भारत एप को डाउनलोड भी किया तथा कई लोगों ने पहले से ही ईटीवी भारत एप मोबाइल मे डाउनलोड कर रखा था... अपने फीडबैक में लोगों ने कहा की ईटीवी भारत एप अबतक का सबसे बेहतर एप है ..पर इसमें राज्य ही नहीं अपितु देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की खबरें पढ़ने को मिलती हैं.. उनको एप में राज्य सहित अन्य राज्यों की खबरें बहुत ज्यादा रास आ रही हैं..

ईटीवी भारत की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया.. लोगों ने कहा की यह ईटीवी भारत की बहुत ही अच्छी पहल है.. इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने में देश को बहुत ही कामयाबी मिलेगी..वहीं लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न होगी..


Conclusion:
Last Updated :Apr 27, 2019, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.