ETV Bharat / state

Para Asian Games 2022 : भाला फेंक में गोल्ड जीतने के साथ ही सुंदर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कहा- पैरा ओलिंपिक में नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 4:20 PM IST

राजस्थान के लाल सुंदर गुर्जर ने चीन की धरती पर एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. सुंदर ने यह इतिहास पुरुषों की भाला फेंकने वाली प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के साथ बनाया है. साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

Para Asian Games 2022
Para Asian Games 2022

सुंदर सिंह गुर्जर ने जीता गोल्ड

करौली. राजस्थान के सुंदर सिंह गुर्जर ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित हुए पैरा एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. पुरुषों की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता f46 के फाइनल रिकॉर्ड में 68.60 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है.

नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश : वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुंदर ने कहा कि वो इसके लिए कई वर्षों से मेहनत कर रहे थे. इस मुकाम को हासिल करने के लिए बेंगलुरु में लगातार कड़ी मेहनत के साथ ट्रेनिंग की है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच महावीर प्रसाद सैनी और बड़े भाई विपिन कसाना को दिया. सुंदर का कहना है कि इससे पहले वो ओलिंपिक गेम्स में मेडल और नेशनल में दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना आज भगवान के आशीर्वाद से एशियन गेम्स में पूरा हुआ है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से अब उनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि आने वाले पैरा ओलिंपिक में फिर एक बार गोल्ड मेडल जीतने के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें. Asian Para Games 2023: भरतपुर के रुद्रांश ने एशियन पैरा गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

राजस्थान के करौली जिले में जन्मे सुंदर सिंह गुर्जर ने भाला फेंकने में यह विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के दिनेश प्रियंता के 67.79 पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया है. सुंदर गुर्जर की इतनी बड़ी उपलब्धि से न केवल उनके पैतृक गांव देवलेन (करौली) बल्कि पूरे देश भर में खुशी का माहौल है. फिलहाल सुंदर के लिए देश के कई बड़ी हस्तियों सहित बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लगा हुआ है.

Last Updated :Oct 30, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.