ETV Bharat / state

करौली में संविधान दिवस पर ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:17 PM IST

Karauli new, online legal awareness, constitution day
संविधान दिवस पर ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

करौली में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस लोगों ऑनलाइन शपथ दिलवाई गई. संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक संविधान सप्ताह भी मनाया जाएगा.

करौली. गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों को ऑनलाइन शपथ भी दिलवाई गई. संविधान दिवस के उपलक्ष्य 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक संविधान सप्ताह भी मनाया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हारून ने वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाइन जुडे हुए लोगों को संबोधित कर बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने के कारण 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इस दौरान ऑनलाइन उपस्थित लोगों को ऑनलाइन शपथ दिलाई गई. साथ ही भारत के संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्त्तव्यों के बारे में बताया गया. भारत के संविधान की प्रस्तावना भी सुनाई गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रेखा यादव ने बताया कि इस वर्ष संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक संविधान सप्ताह मनाया जाएगा. इसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली एवं तालुका विधिक सेवा समिति हिंडौनसिटी, श्रीमहावरजी और टोडाभीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- OMG ! इस गांव में ट्यूबवेल से पानी नहीं, आग निकल रही है...

इसके अनुसार जिले के समस्त बालगृहों, शिक्षण संस्थाओं पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें संविधान प्रदत्त जानकारी, वर्णित प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी. इसके अतिरिक्त जिले में संचालित समस्त बालगृहों और तालुका मुख्यालयों पर भी विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम में जिले के न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स, सामाजिक कार्यकर्ता, बालगृह और शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.