ETV Bharat / state

कैलादेवी कस्बे में पट्टे जारी करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 9:08 PM IST

करौली के कैलादेवी कस्बे में बुधवार को कस्बे के लोगों ने आवासों के लिए पट्टा जारी करवाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेशचंद्र मीना को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र पट्टा जारी करवाने की मांग की. लोगों ने पट्टा जारी नहीं होने पर आदोंलन की चेतावनी दी है.

करौली न्यूज, demand for lease in karauli
कैलादेवी कस्बे में पट्टे जारी करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन

करौली. जिले के कैलादेवी कस्बे के सर्व समाज के लोगों ने बुधवार को कस्बे में निवासरत लोगों के आवासों के लिए पट्टा जारी करवाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेशचंद्र मीना को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र पट्टा जारी करवाने की मांग की. लोगों ने पट्टा जारी नहीं होने पर आदोंलन की चेतावनी दी है.

सर्व समाज के लोगों ने बताया कि रियासत काल से ही आबादी और गैर आबादी की भूमि पर अपने पक्के आवासों में निवास करते चले आ रहे हैं. लेकिन कैलादेवी ग्राम पंचायत की ओर से आज तक जनता को कोई पटटा जारी नहीं किए गये है.

इस संबंध में समिति का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से 'प्रशासन आपके द्वार गांवों के संग अभियान' के तहत कस्बे में आबादी गैर आबादी भूमि पर अपने निजी आवासों पर निवास करने वाले लोगों को राज्य सरकार के आदेशनुसार पटटे जारी किए जाते हैं, लेकिन यह विडंवना है कि कैलादेवी में स्थानीय प्रशासन, ग्राम पंचायत और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते हुए आज तक कस्बे वासियों को पट्टे जारी नहीं किए गए हैं.

गौरतलब हैं कि गणपत सरपंच की ओर से पूर्व में पट्टे जारी किए गये थे, लेकिन आज तक उसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नही है और कुछ बाहरी लोग अपने निजी स्वार्थ की वजह से पट्टे जारी करने के अभियान में कानूनी अड़चनें पैदा कर क्षेत्रवासियों को आज तक कोई पटटा जारी नहीं किए गए हैं जिस कारण यंहा के निवासी गुलामी का जीवन जीने जैसा महसुस करते हैं. पैतृक रूप से पीड़ी दर पीड़ी निवास करते आ रहे लोगों को आज तक पट्टे नहीं होने के कारण सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

जबकि सरकार का कहना है कि तीन वर्ष से अधिक अवधि में आबादी और गैर आबादी भूमि पर अपने निजी आवास पर निवास करने वाले भूमि धारकों को कानूनन नियमानुसार पटटे जारी किए जाते हैं, जबकि कैलादेवी पंचायत में आज तक किसी भी भूमि धारक व आवासीय पट्टे जारी नहीं किए गये. इसके कारण यहां के लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार कि किसी भी योजना सुविधा का स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए सरकार की सभी लाभों से स्थानीय लोग वंचित है. इस संबंध में सपोटरा विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया है कि हर सम्भव इस मामले का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा यह मामला अब हमारे संज्ञान में हैं और जनता का सहयोग किया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट करवाने गई मेडिकल टीम पर हमला, अध्यापक के कपड़े भी फाड़े

करौली में हुआ वैक्सीनेशन

करौली जिले मे वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जिला और सेशन न्यायाधीश हारून की पहल पर और अध्यक्ष बारसंघ देवेन्द्र कुमार जैन के सहयोग से बुधवार को जिला मुख्यालय के बार रूम में वैक्सीनेशन का द्वितीय शिविर आयोजित किया गया. शिविर में कुल 124 लोगों को वैक्सीनेशन करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.