ETV Bharat / state

करौली विधायक-एसपी विवादः टोडाभीम कस्बे का बाजार 2 घंटे रहा बंद, कच्छावा के समर्थकों ने प्रदर्शन किया

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 3:59 PM IST

protest against Karauli SP, Karauli SP Vs MLA
करौली विधायक-एसपी विवाद

करौली विधायक का एसपी मृदुल कच्छावा पर आरोप लगाने का मामला (Karauli SP Vs MLA) बढ़ता जा रहा है. विधायक और एसपी के समर्थन में दो गुट बन गए. एक तरफ विधायक के समर्थकों ने बाजार बंद रखा. वहीं एसपी के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन किया.

करौली. सचिन पायलट गुट के टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने करौली एसपी मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक ओर एसपी के समर्थन में सर्व समाज के लोग सड़क पर उतर आए हैं. वहीं बुधवार को टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर विधायक पृथ्वीराज मीणा के समर्थकों ने 2 घंटे तक बाजार बंद रखा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

सचिन पायलट गुट के टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने करौली एसपी मृदुल कच्छावा को लेकर सीएम को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने एसपी पर बजरी खनन करवाने, सभी थानों से मासिक बंधी लेने सहित भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में दो गुट बन गए हैं. विधायक पृथ्वीराज मीना के समर्थकों और कस्बे के लोगों ने 2 घंटे तक बाजार को बंद रखकर अपना आक्रोश जाहिर किया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने करौली एसपी का तबादला करने की मांग की है.

करौली विधायक-एसपी विवाद

ग्रामीणों का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र टोडाभीम और नादौती में बढ़ती हुई अपराधिक गतिविधियों और दोनों क्षेत्रों में हो रही चोरी लूटपाट की घटनाओं की शिकायत आमजन ने विधायक पृथ्वीराज मीणा से की थी. नादौती क्षेत्र में आमजन ने व्यथित होकर अपराधियों से संबंध रखने वाले हेड कांस्टेबल हेतराम गुर्जर को हटाने की शिकायत की. जिसके बाद विधायक के कारण हेतराम गुर्जर का स्तानांतरण करवाया गया.

यह भी पढ़ें. पायलट गुट के विधायक ने करौली SP पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम को लिखा पत्र

आमजन का कहना है कि उक्त हेड कांस्टेबल अवैध वसूली और अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था लेकिन कुछ समय बाद थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर और पुलिस अधीक्षक की ओर से वापस से हेड कांस्टेबल की नियुक्ति थाना क्षेत्र नादौती में कर दी गई. जिसके उपरांत उक्त हेड कांस्टेबल ने नादौती क्षेत्र में ग्रामीण महिला से छेड़छाड़ की. जिसकी शिकायत वापस से ग्रामीणों ने विधायक पृथ्वीराज से की. ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल हेतराम गुर्जर थानाधिकारी और एसपी से मिलीभगत कर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया. इस संदर्भ में विधायक पृथ्वीराज मीणा की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उक्त प्रकरण में एसपी करौली को हटाकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.

यह भी पढ़ें. विधायक ने करौली एसपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप...Social Media पर एक्टिव हुई ब्यूरोक्रेसी...एसपी के समर्थन में आए धौलपुर डीएम

विधायक के समर्थकों ने की सीएम से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि चूंकि विधायक जातिवाद और क्षेत्रवाद को परे रखते हुए समस्त सर्वजनों की मांगों को सुनते हैं. वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर न्याय उचित कार्रवाई नहीं की तो पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: SP मृदुल कच्छावा के समर्थन में उतरे युवा, CM और DGP के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन... विधायक के आरोपों पर जताया एतराज

एसपी के समर्थन में ब्यरोक्रेसी और विधायक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के दो विधायक लाखन सिंह और भरोसी लाल जाटव एसपी के समर्थन में हैं. वहीं सपोटरा से विधायक, पूर्व कबीना मंत्री रमेशचंद्र मीना और करौली धौलपुर सासंद डॉ. मनोज राजोरिया भी पुलिस अधीक्षक के पक्ष में नजर आए हैं. इन सभी जनप्रतिनिधियों का कहना है कि एसपी निष्पक्ष ईमानदार और दबंग है. पता नहीं पृथ्वीराज मीणा को ऐसा कैसे लगा, जबकि हमने जो भी काम पुलिस अधीक्षक को बोला है तो वह समय पर पूरा हुआ है. साथ ही हम को बराबर सम्मान भी मिलता है.

इधर सर्वसमाज के लोगों ने विधायक पृथ्वीराज के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपना विरोध जाहिर किया है. वहीं बात की जाये ब्यूरोक्रेट्स की तो वह भी करौली एसपी के समर्थन में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं. धौलपुर जिला कलेक्टर ने करौली एसपी के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं.

Last Updated :Oct 20, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.