गुमशुदा युवक का मामला: किरोड़ी ने कार्रवाई नहीं होने पर रेलवे ट्रैक जाम करने की दी चेतावनी

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:09 PM IST

Kirodi Lal Meena warns to block railway track

टोडाभीम के धोलेटा गांव से गुमशुदा हुए युवक को दस्तयाब करने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस से वार्ता कर युवक को 10 दिन में दस्तयाब करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस 10 दिन में कार्रवाई नहीं कर पाती है, तो रेलेव ट्रैक जाम किया (Kirodi Lal Meena warns to block railway track) जाएगा.

करौली. जिले के टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के उपखण्ड नादौती के गांव धोलेटा से लगभग 25 दिन पूर्व गुमशुदा हुए युवक के दस्तयाब की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो रेलवे ट्रैक जाम किया (Kirodi Lal Meena warns to block railway track) जाएगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश मीणा के 10 दिन के भीतर कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. धरना स्थल पर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों से वार्ता की और मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुमशुदा युवक को शीघ्र दस्तयाब करने की मांग रखी. इस पर पुलिस प्रशासन के 1 माह का समय मांगने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और गुमशुदा को शीघ्र दस्तयाब करने की मांग पर अड़े रहे.

किरोड़ी लाल मीणा की रेलवे ट्रैक जाम की चेतावनी

इसके बाद किरोड़ लाल मीणा ने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद 10 दिन का समय दिया. उन्होंने कहा कि नादौती से गुमशुदा हुए युवक के मामले को लेकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इस मामले को लेकर वार्ता के बाद 10 दिन का समय दिया गया है. यदि पुलिस 10 दिन में युवक को दस्तयाब नहीं कर पाती है, तो उनके नेतृत्व में नादौती में उग्र आंदोलन किया जाएगा और दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा.

पढ़ें: अधिकारियों ने अपना काम नहीं किया, तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि राहुल गांधी के पीछे गहलोत को भी आना पड़ेगा-किरोड़ी लाल मीणा

किरोड़ी ने आरोप लगाया कि टोडाभीम पुलिस एक पार्टी विशेष के लिए कार्य कर रही है. यहां की पुलिस का कांग्रेसीकरण हो गया है. क्षेत्र में अपराध दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं. टोडाभीम क्षेत्र में लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार खुलेआम हो रहे हैं. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीणा का नाम लेते हुए कहा कि टोडाभीम की जनता ने प्रदेश में सबसे अधिक 73 हजार वोटों से जीताकर विधानसभा में भेजा है और प्रदेश में सबसे अधिक अपराध टोडाभीम क्षेत्र में ही हो रहे हैं.

पढ़ें: Alwar temples demolition: अलवर में मंदिर तोड़ने की घटना के विरोध में किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे

आपको बता दें कि गुमशुदा युवक के मामले को लेकर सुबह 10 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी. दोपहर बाद जैसे ही किरोड़ी लाल मीणा धरनास्थल पर पहुचें, तो उनके समर्थकों ने जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया. इस दौरान पूर्व विधायक बत्तीलाल मीना, शेरसिंह रायसना, गोवर्धन सिंह जादौन, राजेंद्र शेखपुरा, मंगल राम गहलोत, धुंधी धडंगा, पूर्व सरपंच रघुवीर, पूर्व प्रधान रामसिंह मीना, छप्पन सादपुरा, धारा सादपुरा, गजानंद शर्मा, राकेश मोहनपुरा सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में महिला—पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.