ETV Bharat / state

करौली में हुआ भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे की मौके पर मौत

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:22 PM IST

करौली में बुधवार को मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. जिसमें मौके पर ही मां बेटे की मौत हो गई. वहीं दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Road accident news Karauli, सड़क हादसा न्यूज करौली
करौली में हुआ भीषण सड़क हादसा

करौली. सपोटरा कुडगांव मार्ग स्थित पीलोदापुरा गांव के पास बुधवार शाम को मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मां बेटे की मौत हो गई. वहीं 2 छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

करौली में हुआ भीषण सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार सपोटरा कुड़गांव सड़क मार्ग स्थित पीलोदापुरा गांव के निकट कुड़गांव की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सपोटरा की ओर से कुड़गांव की तरफ जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायलों को ग्रामीणों की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा पहुंचाया गया. लेकिन उनमें से एक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई.

मृतकों की शिनाख्त कानापुरा निवासी 60 वर्षीय संतो मीना पत्नी रामलाल मीणा, और दूसरे मृतक की शिनाख्त हरकेश मीणा पुत्र रामलाल मीणा निवासी कानापुरा के रूप में हुई. दोनों मृतक रिश्ते में मां बेटे हैं, और घायल दोनों बच्चे मृतक हरकेश मीणा के पुत्र हैं.

घायल वीरेंद्र मीना उम्र 10 वर्ष और अरविंद मीना उम्र 5 वर्ष की हालत गंभीर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सपोटरा से इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

शव को सड़क पर रखकर ढाई घंटे लगा रहा जाम

दर्दनाक हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीलोदापुरा गांव में स्कूल के पास सपोटरा कुड़गांव सड़क मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया. जो करीब ढाई घंटे तक लगा रहा. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, मृतक की पत्नी को रोजगार दिलवाने सहित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आदि मांगों को लेकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सपोटरा एसडीएम ओमप्रकाश मीणा, कैलादेवी डीएसपी किशोर बुटोलिया, तहसीलदार विष्णु भारद्वाज, सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव, कुडगांव थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की काफी समझाइश के बाद अधिकारियों की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.