ETV Bharat / state

करौली में पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:09 PM IST

Karauli news, Former minister Ramesh Meena
करौली में पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

करौली की खोहरी ग्राम पंचायत में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन का पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने लोकार्पण किया. विधायक रमेश मीणा ने नवनिर्मित भवन का फीता काटा और शिला पट्टिका का अनावरण किया.

करौली. जिले की खोहरी ग्राम पंचायत में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन का पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने बुधवार को लोकार्पण किया. विधायक रमेश मीणा ने नवनिर्मित भवन का फीता काटा और शिला पट्टिका का अनावरण किया. इस मौके पर कैलादेवी डीएसपी महावीर मीणा विकास अधिकारी खोहरी ग्राम पंचायत सरपंच महेश माली भी मौजूद रहे. विधायक रमेश मीणा ने क्षेत्र के ग्रामीणों को समस्या समाधान और विकास कार्यों का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन और सरकार विकास के लिए तत्पर है. वे स्वयं भी ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं के लिए प्रयासरत हैं.

यह भी पढ़ें- सियासी संकट प्रकरण में गठित कमेटी पर पायलट बोले- जल्द होना चाहिए फैसला, देरी का कोई कारण नहीं

इस मौके पर उन्होंने मनरेगा के तहत होने वाले कार्य ईमानदारी और गुणवत्तापूर्ण कराने पर जोर दिया. विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी किसी प्रकार बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक रमेश मीणा ने कहा कि गरीबों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के साथ विकास कार्य प्रमुखता से कराई जाएंगी. उन्होंने क्षेत्र के सरपंचों को भी बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने का संदेश दिया. ग्रामीणों की ओर से विभिन्न समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों की मांग पर विधायक रमेश मीणा ने कहा कि वे उनकी बात प्रशासन और सरकार तक पहुंचाएंगे क्षेत्र में विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक रमेश मीणा सहित अन्य अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता सुरेश बिंदापुरा खोहरी सरपंच महेश माली, कैलादेवी सरपंच ऋषि, रामकेश मीणा पूर्व जिला परिषद सदस्य, कुंजी मीणा करसाई, जलधारी मीणा सैमरदा, रामसहाय मीणा गुरदह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं खोहरी ग्राम पंचायत के पंच पटेल मौजूद रहे.

कोरोना गाइडलाइन की पालना का संदेश

विधायक रमेश मीणा ने क्षेत्र के ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन पालना का संदेश दिया. विधायक ने कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से वैक्सीनेशन व्यवस्था की गई है. ग्रामीण अपने अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन करा कर सहयोग करें. विधायक ने कहा कि ग्रामीण सोशल डिस्टेंस की पालना करें मास्क लगाएं, उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम में अधिक भीड़ नहीं जुटाने की अपील की.

कैलादेवी ट्रस्ट पर साधा निशाना

खोहरी ग्राम पंचायत भवन लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों ने कैलादेवी ट्रस्ट द्वारा खोहरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कचरा डालने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रस्ट ने खोहरी ग्राम पंचायत क्षेत्र को कचरा डिपो बना रखा है. इससे ना केवल गंदगी रहती है, बल्कि दुर्गंध उड़ती है. बीमारियां फैलने की आशंका भी बनी रहती है. इस पर विधायक रमेश मीणा ने अफसोस जताया. साथ ही कहा कि कैलादेवी ट्रस्ट प्रबंधन की मनमानी से आमजन त्रस्त है. ट्रस्ट का विकास कार्यों के प्रति कोई रुझान नहीं है. ट्रस्ट ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर रखे हैं. ट्रस्ट की यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस बारे में सरकार स्तर पर शिकायत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.