ETV Bharat / state

करौली में दबंगों द्वारा पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:40 PM IST

करौली के सपोटरा में पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का मामला सामने आया है. पुजारी को जलाने का आरोप गांव के ही दंबंगों पर लगा है. बताया जा रहा है कि पुजारी मंदिर माफी की जमीन पर अपना घर बनाना चाहता था, जबकि दबंग इसके खिलाफ थे.

Priest attacked in Karauli, karauli news
दबंगों पर पुजारी को पेट्रोल छिड़कर जलाने का आरोप

करौली. सपोटरा इलाके में बुधवार को मंदिर के एक पुजारी पर जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की वारदात सामने आई है. पुजारी को गंभीर हालात में जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों ने मंदिर माफी की जमीन दे रखी है. गांव के पहाड़ के पास स्थित मंदिर की जमीन के सामने वाली भूमि पर पिछले 20-25 दिन पहले पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने भूमि को समतल करवाने के लिए जेसीबी मशीन चलवाई थी. पुजारी वहां पर अपना घर बनाना चाहता था. लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने मंदिर माफी की जमीन पर घर नहीं बनाने के लिए मना किया. इस पर पुजारी ने पंचायत बुलाई और अपनी व्यथा सुनाई.

पढ़ें: धौलपुर में नाबालिग के साथ पिस्टल के दम पर 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

जिसके बाद पंचायत ने दबंगों को पुजारी को परेशान नहीं करने को कहा. सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में बुकना गांव का कोई व्यक्ति भर्ती हुआ है. जो पूरी तरह से जल चुका है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुजारी को जयपुर रेफर कर दिया है. गंभीर घायल होने के कारण पुलिस पीड़ित पुजारी का पर्चा बयान नहीं ले सकी.

थानाधिकारी ने बताया कि पुजारी के पर्चा बयान नहीं होने के कारण और परिजनों के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है. इसलिए किसी भी तरह का अनुसंधान नहीं किया जा रहा है. पीड़ित के पर्चा बयान लेने के लिए जांच अधिकारी को एसएमएस अस्पताल भेजा गया है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा साफ हो सकेगा कि पूरा मामला क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.