करौली. जिले के मंडरायल तहसील कार्यालय के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कर्मचारी घूस लेते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक युवक अपनी फाइल पास करने की एवज में कर्मचारी को रिश्वत देता दिखाई दे रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह वीडियो मंडरायल तहसील कार्यालय के कर्मचारी का बताया जा रहा है. वीडियो में कर्मचारी एक युवक से 'अपना खेत अपना काम' की फाइल को पास करने की एवज में पैसे मांगे जा रहा है. ऑफिस काउंटर पर ही तहसील कार्यालय का कर्मचारी रिश्वत लेते हुए भी साफ नजर आ रहा है. युवक तीन हजार रुपए कर्मचारी के पास पहुंचाने की बात भी साफ-साफ कह रहा है. यह वीडियो कई महीनों पुराना बताया जा रहा है.
पढ़ें: धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, कांस्टेबल को लगी गोली
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. वायरल वीडियो के मामले में मंडरायल एसडीएम प्रदीप कुमार चौमाल ने बताया कि उनकी जानकारी में यह वीडियो आया है. यह कब का वीडियो है. इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि करौली के मंडरायल कस्बे में बीते हफ्ते ही एसीबी की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पंचायत समिति के कर्मचारी को पकड़ा था.
एसीबी की कार्रवाई को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था कि रिश्वतखोरी का एक और वीडियो सामने आ गया. एसीबी ने जिस पंचायत समिति के कर्मचारी को ट्रैप किया था वह भी अपना खेत अपना काम की फाइल को पास करने की एवज में रिश्वत ले रहा था. अब वायरल वीडियो में भी उसी काम की फाइल को पास करने की एवज मे घूसखोरी ली जा रही है. अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस कर्मचारी के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं.