ETV Bharat / state

करौलीः कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनाएंगे भाजपा का बोर्ड- किरोड़ी लाल मीणा

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:08 PM IST

पंचायतीराज चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा करौली जिले के टोडाभीम के दौरे पर रहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान मीणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की एकता से हम टोडाभीम में भाजपा का बोर्ड बनाएंगे.

Karauli latest news, Karauli Hindi News
सांसद किरोड़ी लाल का बयान

करौली. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को टोडाभीम दौरे पर रहे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सांसद मीणा ने भाजपा में शामिल होने वाले सदस्यों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. भाजपा में शामिल होने वाले सदस्यों में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी झब्बू लाल मीणा और उनके समर्थकों सहित दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

सांसद किरोड़ी लाल का बयान

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की एकता से नगर निकायों में भाजपा का बोर्ड बनाने में कामयाब होंगे. उन्होंने कहा कि झब्बू लाल मीणा के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिली है. उनके शामिल होने से भाजपा में कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है और भाजपा का बोर्ड बनने की शत प्रतिशत संभावना हो गई है.

पढ़ेंः सवाई माधोपुर में युवक की गोली मार कर हत्या...किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- राजस्थान में चल रहा जंगलराज

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. बैठक के बाद राज्यसभा सांसद मीणा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने कस्बे में झंडा रैली निकाली और भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही मीणा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले झब्बू लाल मीणा के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.