ETV Bharat / state

विदेशों से टिड्डी को लेकर मिली चेतावनी चिंताजनक, नियंत्रण के प्रभावी उपाय पर काम जारी : कृषि मंत्री

राजस्थान में टिड्डियों का अटैक लगातार जारी है. वहीं, अब विदेशों से मिली सूचना के अनुसार टिड्डी के बड़े दल कभी भी भारत आ सकते हैं. जिसको लेकर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि टिड्डी दल सिर्फ राजस्थान की परेशानी नहीं है, बल्कि अब टिड्डियों का दल पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तक पहुंच चुका है.

locust group, rajasthan news
विदेशों से भारत को मिली टिड्डी दल के आने की चेतावनी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:00 PM IST

जोधपुर. पाकिस्तान में प्रजनन कर रहे टिड्डी के बड़े दल कभी भी भारत की ओर आ सकते हैं. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को सूचना मिल चुकी है. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि विदेशों से जो चेतावनी मिली है वो बहुत भारी और चिंताजनक है.

विदेशों से भारत को मिली टिड्डी दल के आने की चेतावनी

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल पर नियंत्रण करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार साथ मिलकर काम कर रही हैं. इसके लिए प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है और ये तय किया जा रहा है कि जिन-जिन क्षेत्रों में इनका प्रकोप रहता है, उसी गांव में ट्रैक्टर किराए पर लिया जाएं और रसायन की उपलब्धता की जाए. जिससे कि टिड्डी दल आते ही नियंत्रण के प्रभावी उपाय शुरू हो जाए. अन्यथा एक से दूसरी जगह पर संसाधन ले जाने में समय बहुत लग जाता है.

पढ़ें- जोधपुर के भीतरी शहर में कोरोना विस्फोट, 26 रोगी आए सामने...कुल आंकड़ा 2460

साथ ही कटारिया ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार से भी ड्रोन मिले हैं, जिनका उपयोग किया जा रहा है. ऊंचाई वाली जगहों पर ड्रोन से टिड्डियों को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ राजस्थान की ही परेशानी नहीं है, बल्कि अब टिड्डी के दल पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश यहां तक कि महाराष्ट्र तक भी पहुंच गए हैं. कटारिया ने बताया कि केंद्र सरकार मशीनरी की कमी पूर्ण करने के लिए लगातार उपकरण खरीद रही है. हमारा लक्ष्य है कि किसान की आने वाली फसल को बचाया जाए, जिससे किसान परेशान नहीं हो.

जोधपुर. पाकिस्तान में प्रजनन कर रहे टिड्डी के बड़े दल कभी भी भारत की ओर आ सकते हैं. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को सूचना मिल चुकी है. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि विदेशों से जो चेतावनी मिली है वो बहुत भारी और चिंताजनक है.

विदेशों से भारत को मिली टिड्डी दल के आने की चेतावनी

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल पर नियंत्रण करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार साथ मिलकर काम कर रही हैं. इसके लिए प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है और ये तय किया जा रहा है कि जिन-जिन क्षेत्रों में इनका प्रकोप रहता है, उसी गांव में ट्रैक्टर किराए पर लिया जाएं और रसायन की उपलब्धता की जाए. जिससे कि टिड्डी दल आते ही नियंत्रण के प्रभावी उपाय शुरू हो जाए. अन्यथा एक से दूसरी जगह पर संसाधन ले जाने में समय बहुत लग जाता है.

पढ़ें- जोधपुर के भीतरी शहर में कोरोना विस्फोट, 26 रोगी आए सामने...कुल आंकड़ा 2460

साथ ही कटारिया ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार से भी ड्रोन मिले हैं, जिनका उपयोग किया जा रहा है. ऊंचाई वाली जगहों पर ड्रोन से टिड्डियों को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ राजस्थान की ही परेशानी नहीं है, बल्कि अब टिड्डी के दल पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश यहां तक कि महाराष्ट्र तक भी पहुंच गए हैं. कटारिया ने बताया कि केंद्र सरकार मशीनरी की कमी पूर्ण करने के लिए लगातार उपकरण खरीद रही है. हमारा लक्ष्य है कि किसान की आने वाली फसल को बचाया जाए, जिससे किसान परेशान नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.