ETV Bharat / state

बेटी की दूसरी शादी से खफा गांव की पंचायत, लगाया 11 लाख का अर्थदंड, परिवार का हुक्का पानी बंद

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:55 PM IST

जोधपुर जिले में एक बेटी को दूसरी शादी करना पूरे परिवार के लिए मुसीबत बन गया है. समाज के पंचों ने पीड़ित परिवार पर 11 लाख का जुर्माना लगा दिया. पैसे नहीं देने पर परिवार के लोगों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया. अब पीड़ित परिवार ने मजबूरन कोर्ट का सहारा लिया है.

imposed 11 lakh fine, daughters second marriage, Village panchayat jodhpur, jodhpur news in hindi, पंचायत का फरमान, गांव की पंचायत, का हुक्का पानी बंद, दूसरी शादी की
गांव की पंचायत ने परिवार का हुक्का पानी बंद किया

जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नर के झंवर थाना इलाके में देवासी जाति के एक परिवार को समाज के पंच सरपंचों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि परिवार की बेटी ने समाज के द्वारा बनाए गए नियमों की अवहेलना करते हुए शादी कर ली है. पीड़ित परिवार के खिलाफ गांव के पंचों ने फरमान निकाला है और अर्थदंड के रूप में 11 लाख रुपए देने की मांग की.

गांव की पंचायत ने परिवार का हुक्का पानी बंद किया

11 लाख की बारी भरकम रकम नहीं देने पर पंचों ने पीड़ित परिवार को समाज से बाहर निकाल दिया. साथ ही कुछ दिन पहले जब परिवार के मुखिया की मां का देहांत हुआ तो दाह संस्कार के लिए श्मशान की भूमि तक नहीं दी गई. पीड़ित परिवार ने अब कोर्ट की शरण ली है और कोर्ट के जरिए इस्तगासा पेश कर पंचों के खिलाफ झंवर थाना पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें: जयपुरः बेरोजगार हुए पर्यटक गाइड अभ्यर्थी, 10 साल से काट रहे विभाग के चक्कर

झंवर थाना अधिकारी ने बताया कि झंवर निवासी बाला राम देवासी ने रिपोर्ट दी है और उसमें बताया कि उसकी बेटी ने कुछ समय पहले पति से अनबन के चलते दूसरी शादी कर ली थी. यह बात समाज के पंचों को सही नहीं लगी. तब पंच चुनाराम, खरताराम, कानाराम सहित अन्य कुल 7 पंचों ने पंचायत कर उसे बुलाया और बेटी द्वारा की गई दूसरी शादी के बदले 11 लाख का अर्थदंड लगाया. साथ ही समाज में शामिल होने को लेकर 11 लाख रुपए अर्थदंड भरने की बात कही.

ये भी पढ़ें: रिश्वत प्रकरण में MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति पर कसा ACB ने शिकंजा, किया गिरफ्तार

सात पंच के खिलाफ मामला दर्ज-

रिपोर्ट में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि अर्थदंड नहीं भरने पर उसे और उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत करने के साथ ही हुक्का पानी भी बंद कर दिया गया है. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि गत 6 अगस्त को पीड़ित की मां का देहांत हो गया था और देहांत के बाद परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए समाज की श्मशान भूमि पर गए थे लेकिन वहां पर भी समाज के पंचों ने अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. फिलहाल झंवर थाना पुलिस 7 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.