ETV Bharat / state

'...झूठ बोले तो मुंह काला करूंगा' शेरगढ़ विधायक ने कर्मचारियों को हड़काया, वीडियो VIRAL

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2023, 10:01 PM IST

जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव हारने वाले प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ के वायरल वीडियो के बाद जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबू सिंह राठौड़ का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में विधायक कर्मचारियों को हड़काते हुए दिख रहे हैं.

Shergarh MLA Babu Singh Rathore
Shergarh MLA Babu Singh Rathore

शेरगढ़ विधायक ने कर्मचारियों को हड़काया

जोधपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है, लेकिन मंत्रिमंडल का गठन होना अभी बाकी है. इससे पहले ही विधायकों के अटपटे बयान सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाबू सिंह राठौड़ का है, जिन्होंने रविवार को बावरली पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों को बुरी तरह हड़काते हुए कहा कि 'अगर मुझे झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की तो मैं खुद तुम्हारा मुंह काला कर दूंगा'. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसके बाद विधायक बैकफुट पर आ गए. विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने वीडियो सोशल मीडिया के लाइव पेज से हटा लिया है. वहीं ईटीवी भारत ने जब विधायक राठौड़ से इस बारे में जानने का प्रयास किया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

वायरल वीडियो में बाबू सिंह राठौड़ कहते हुए दिख रहे हैं कि आज के बाद तुम्हारी मालिक जनता है. यह भी सजा देगी. कार्यक्रम में बैठी एसडीएम से मुखातिब होते हुए राठौड़ ने कहा कि 'सब सुन लेना, जो रवैया है वो अब बिल्कुल नहीं चलने वाला है.' राठौड़ के इस कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. इसको लेकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी.

पढ़ें. चुनाव में अशोक गहलोत से हारे महेंद्र सिंह राठौड़ ने दिखाए तेवर, चीफ इंजीनियर को सिखाया 'राजधर्म'

कान में से कांग्रेस की रुई निकालने की चेतावनी दी : जोधपुर के सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चुनाव हारने वाले प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ ने भी भाजपा के बहुमत का आंकड़ा आने के बाद आने घर में बैठ एक अधिकारियों को हड़काना शुरू कर दिया था. उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे अपने घर में बैठे बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से बात करते हुए धमका रहे हैं. वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि कान में जो कांग्रेस रूपी रुई डाल रखी है निकाल लेना. चीफ इंजीनियर बनने के बाद जो एक वर्ग को संतुष्ट करने के लिए राम मंदिर और जागरण में बिजली काटी है, अब भ्रम में मत रहना.

कार्रवाई के लिए तैयार रहें कर्मचारी : चुनाव जीतने के बाद 4 दिसंबर की रात को भैराराम सियोल ने ओसियां में आयोजित स्वागत सभा में उनको मिले सहयोग के प्रति सभी का धन्यवाद प्रेषित किया. साथ ही उन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी कि जिस-जिस ने एजेंट बनकर काम किया वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. सियोल ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन जब कार्रवाई हो तो तब यह मत कहना कि यह मेरा रिश्तेदार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.