ETV Bharat / state

खड़े ट्रक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार लोग गंभीर घायल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 3:52 PM IST

जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा थाना इलाके के लाम्बा गांव के पास सुबह के समय एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गए और चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

truck hit another truck in Jodhpur
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

जोधपुर. जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा थाना इलाके के लाम्बा गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ है. सड़क पर खड़े एक ट्रक को पीछे से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई. दूसरे ट्रक में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान की जा रही है.

भीलवाड़ा थाना प्रभारी भंवरसिंह ने बताया कि जयपुर हाइवे पर भावी और कापरड़ा के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक दूसरे ट्रक ने सुबह करीब 7 बजे पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि खड़े ट्रक में बैठे लोग नीचे आ गिरे. ट्रक भी पलट गया. जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसके आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया. जिससे केबिन में बैठे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सुबह कोहरे के चलते चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नजर नहीं आया. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

पढ़ें: बड़ा हादसा : बस ने पीछे से ट्रेलर को मारी टक्कर, चालक की मौत, 30 यात्री जख्मी

बता दें कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में मार्बल भरा था. वहीं पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक में झूले थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को बिलाड़ा के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां से चार को जोधपुर रेफर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.