ETV Bharat / state

Jodhpur Theft: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण और नकदी उड़ाई

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 3:25 PM IST

चोरों ने जोधपुर में एक सूने मकान को निशाना (Theft in empty house in Jodhpur) बनाते हुए लाखों के आभूषण और नकदी पार कर दी. परिवार एक धार्मिक आयोजन में बाहर गया हुआ था, लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे.

Theft in empty house in Jodhpur
Theft in empty house in Jodhpur

जोधपुर. जोधपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां चोर आए दिन पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हर दिन शहर में कहीं न कहीं लोगों की गाढ़ी कमाई चोर पार कर दे रहे हैं. ताजा मामला बनाड़ थाना क्षेत्र का है जहां पर शनिवार रात को चोरों (Theft in empty house in Jodhpur) ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के गहने और नकदी पार कर दी. परिवार ने आस पास में रहने वाले घुमंतू परिवारों पर घटना के लिए शक जताया है.

बनाड़ थाने में खोखरियां निवासी हनुमानसिंह शक्तावत की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका परिवार धार्मिक आयोजन में शिरकत करने अपने पैतृक निवास भोपालगढ़ के बुचड़ा गांव गया हुआ था. उनका पुत्र और पुत्रवधु घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने रात को घटना को अंजाम ​दे दिया और पूरे घर के लाइट पंखे चालू छोड़ कर चले गए. घर की सभी अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे हुए थे. उनके घर में रखे (jewelery and cash worth lakhs stolen) 6 लाख 73 हजार नकद व करीब 40 तोला सोना व 2 किलो रजत के आभूषण व सिक्के गायब थे.

पढ़ें. Jaipur Theft Case : नौकर ने ही दी 40 लाख की चोरी को अंजाम, पीड़ित की बेटी ने ढूंढी आरोपी की लोकेशन

परिवादी ने अपनी शिकायत में बनाड़ क्षेत्र में अवैध रूप से रह एक घुमंतू परिवार पर चोरी करने का शक जाहिर किया है. काॅलोनीवासियों ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि जिन लोगों पर चोरी की आशंका जाहिर की गई है वे अक्सर क्षेत्र में घूमते रहेते हैं और रेकी करते रहते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. चोरी हुए माल की कीमत लगभग 27 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा 6 लाख 73 हजार कैश भी चोर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.