ETV Bharat / state

जोधपुर में तीन तलाक : अनबन के चलते पति ने तीन बार तलाक..तलाक...तलाक बोलकर पत्नी व बच्चों को निकाला घर से बाहर

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:56 PM IST

मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम संरक्षण विधेयक 2019 पारित होने के बावजूद तीन तलाक के मामले थम नहीं रहे. जोधपुर जिले के ओसियां पुलिस थाने में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी से अनबन होने के चलते पति ने पत्नी और बच्चों को तीन बार तलाक बोलते हुए घर से बाहर निकाल दिया.

teen talaq in osian jodhpur, जोधपुर में तीन तलाक

ओसियां (जोधपुर). एक महिला ने पीहर पक्ष के सदस्यों के साथ ओसियां थाने में पेश होकर पति द्वारा तीन बार तलाक कहकर उसे व उसके बच्चों के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज करवाया है.

ओसियां थानाधिकारी बाबूलाल डेलू ने बताया कि पीड़िता ने लिखित रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कर बताया कि 9 साल पहले उसका निकाह मुस्लिम धर्म रीति रिवाज के साथ हुआ था, उसके बाद 2 बच्चे भी हुए. निकाह के कुछ समय बाद पति व ससुराल के लोगों द्वारा उसे दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा और शारीरिक व मानसिक यातना देकर उसके दो बच्चों के साथ मारपीट करने की गई.

ओसियां पुलिस थाने में तीन तलाक का एक मामला आया सामने

पढ़ेंः गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

यहां तक कि ससुराल वाले उसे व बच्चों को समय पर दवा पानी और रोटी तक नहीं देते थे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर उसके पति ने तलाक की धमकियां देना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार को सास अमति बानो, जेठ साकिर ने उसके साथ मारपीट की और चुन्नी खींचकर लज्जा भंग की.

इस दौरान उसके पति इंसाफ अली ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर उसे घर से बेदखल कर दिया. इस सबंध में ओसियां पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जांच जोधपुर स्थित महिला पुलिस थाने को भिजवा दी है. जिस पर अनुसंधान जारी है.

पढ़ेंः ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

बता दें कि पीड़िता व उसके पति के बीच दो वर्ष पहले भी अनबन हुई थी. तब पीड़ित महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ जोधपुर स्थित महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में लोक अदालत की भावना से उनका राजीनामा भी हो गया था. लेकिन सोमवार को पति द्वारा तीन बार तलाक का कहकर उसे व बच्चों को घर से बेदखल कर दिया गया, जिसका मामला स्थानीय पुलिस थान में दर्ज हुआ है.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज
ओसियां,(जोधपुर)
राजस्थान।

हेडिंग : मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम संरक्षण विधेयक 2019 पारित होने के बावजूद भी ओसियां पुलिस थाने में तीन तलाक का एक मामला आया सामने।लम्बे समय से अनबन के चलते पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी व बच्चोंं को निकाला घर से बाहर, पत्नी ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाया मामला। Body:ओसियां ,(जोधपुर) : केन्द्र सरकार द्बारा हाल ही में मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम संरक्षण विधेयक 2019 पारित होने के बावजूद तीन तलाक का एक मामला ओसियां थाने में सामने आया, जहांं पर पीड़ित महिला ने पीहर पक्ष के सदस्यों केे साथ पुलिस थाने में पेश होकर पति द्वारा तीन बार तलाक कहकर उसे व उसके बच्चोंं के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकालने का एक मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी बाबूलाल डेलू ने बताया कि पीड़िता नजमा पत्नी इंसाफ अली निवासी ओसियां ने लिखित रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कर बताया कि 9 साल पहले उसका निकाह मुस्लिम धर्म रीति रिवाज के साथ हुआ था, उसके बाद 2 बच्चे भी हुए।निकाह के कुछ समय बाद पति व ससुराल के लोगोंं द्वारा उसे दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा ओर शारीरिक मानसिक यातना देकर उसके दो बच्चों के साथ मारपीट करने लगे।यहां तक कि ससुराल वाले उसे व बच्चों को समय पर रोटी दवा पानी नहीं देते थे और विरोध करने पर तलाक की धमकियां देने लगे। पीड़िता ने बताया कि सोमवार को सास अमति बानो, जेठ साकिर ने मारपीट कर मेरी चुन्नी खिंचकर लज्जा भंग की। एंव उसके पति इंसाफ अली ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर उसे घर से बेदखल कर दिया।इस सबंध मेें ओसियांं पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जांच जोधपुर स्थित महिला पुलिस थाने को भिजवा दी, जिस पर अनुसंधान जारी है।Conclusion:गौरतलब है कि पीड़िता व उसके पति के बीच आज से दो वर्ष पहले भी अनबन हुई थी,जिस दौरान पीड़ित महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ जोधपुर स्थित महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद लोक अदालत की भावना से उनका राजीनामा भी हुआ, राजीनामे के बाद पीड़िता अपने पति के साथ फिर से रहने लगी।लेकिन सोमवार को पति द्वारा तीन बार तलाक का कहकर उसे व बच्चोंं को घर से बेदखल कर दिया गया,जिसका मामला स्थानीय पुलिस थान में दर्ज हुआ।

विजुअल : 1.पुलिस थाने में पीड़ित महिला व पीहर पक्ष के मौजूद लोगों का विडियो।
2.बाइट : नजमा ,पीड़िता।
3.बाइट : बाबूराम डेलू ,थानाधिकारी, ओसियां।


ओसियां ,जोधपुर से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.