ETV Bharat / state

बाथरूम में ले जाकर बच्ची को दिखाता पोर्न, दर्द से चिल्लाने पर आंख व मुंह पर बांध देता पट्टी, आरोपी चपरासी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 5:25 PM IST

जोधपुर के बनाड थाना क्षेत्र की एक निजी स्कूल की 7 साल की बच्ची को चपरासी के पोर्न दिखाने का मामला सामने आया है. आरोपी चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

school girl raped in private school in Jodhpur, accused peon arrested
बाथरूम में ले जाकर बच्ची को दिखाता पोर्न, दर्द से चिल्लाने पर आंख व मुंह पर बांध देता पट्टी, आरोपी चपरासी गिरफ्तार

जोधपुर. बनाड थाना क्षेत्र के निजी स्कूल में दूसरी कक्षा की 7 साल की बच्ची के साथ एक साल में तीन-चार बार दुष्कर्म करने वाले चपरासी अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि चपरासी पोर्न देखने का आदी था.

चपरासी छुट्टी के बाद बच्ची को बाथरूम में ले जाकर मोबाइल पर पोर्न दिखाता था. उसके सामने अपने कपड़े उतार देता था. उसकी आंखों पर पट्टी बांध कर उसके साथ गंदी हरकतें करता. दर्द के मारे जब बच्ची चिल्लाती, तो उसके मुंह पर पट्टी बांध देता था. पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में यह बातें बताई हैं. यह सिलसिला एक साल से चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: नौ साल की बच्ची काे पड़ाेसी ने अश्लील फिल्म दिखाकर की छेड़छाड़, मामला दर्ज

गौरतलब है कि बनाड थाना क्षेत्र की एक निजी स्कूल की 7 वर्षीय छात्रा की मां को उसके कपड़े धोते समय कुछ निशान दिखे, तो वह असहज हो गई. मां ने बेटी से सहजता से निशान के बारे में पूछा, तो बेटी रोने लगी. बच्ची ने बताया कि स्कूल के अंकल उसे बाथरूम में ले जाते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा. गत 13 जुलाई को पीड़िता की मां ने स्कूल जाकर प्रबंधन को इसकी शिकायत की थी. स्कूल टीचर ने बच्ची से अकेले में पूछा, तो भी उसने अशोक का नाम बताया. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित नहीं किया. परिजनों ही दो दिन बाद थाने पहुंचे.

पढ़ें: Rajasthan : सरकारी स्कूल का हेडमास्टर पोर्न फिल्म देखकर नाबालिग छात्राओं से करता था दुष्कर्म, ऐसे देता था लालच

स्कूल के खिलाफ भी हो कार्रवाईः इस पूरे मामले को लेकर राज्य बाल संरक्षण आयोग ने गंभीरता दिखाई हैं. अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पॉक्सो के तहत कार्रवाई की जा रही है. लेकिन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि वे भी दोषी हैं. प्रबंधन की जानकारी में मामला आने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस को उनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए. आयोग इसको लेकर निर्देशित भी करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.