ETV Bharat / state

कांग्रेस मीटिंग में छलका बेनीवाल का दर्द, कहा- मुझे कुछ लोग कहते हैं फोटो खिंचवाने आई हूं

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 2:00 PM IST

Rajasthan Political Crisis
Rajasthan Political Crisis

राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जोधपुर में कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर सवाल उठाए.

कांग्रेस मीटिंग में छलका बेनीवाल का दर्द

जोधपुर. कांग्रेस नेता और राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने स्थानीय संगठन और विधायक के व्यवहार को लेकर अपनी पीड़ा जताई है. मंगलवार को जोधपुर बैठक में शामिल होने आई बेनीवाल ने कहा कि मैं जब इस बैठक में आती हूं तो नेता कानाफूसी करते हैं और कहते हैं कि मैं फोटो खिंचवाने आई हूं. जबकि मुझे मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष बनाया है. इस दौरान बेनीवाल ने जमकर अपनी भड़ास बैठक में निकाली.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मीटिंग में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश जोशी और शहर विधायक मनीषा पवार का नाम लेकर कहा कि पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता जब मैं जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक या किसी कार्यक्रम में जाती हूं तो मुझे देख कर हंसते हैं बोलते हैं कि आ गई फोटो खिंचवाने, ये बात ठीक नहीं है. यह सुनते ही कई नेताओं के चेहरे उतर गए.

बेनीवाल ने मीटिंग में कहा कि उनके क्षेत्र में कई कांग्रेस नेता आते हैं, तो उनको सूचना तक नहीं दी जाती है. इसकी शिकायत सीएम से करेंगी. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने संगीता बेनीवाल के समर्थन में नारे भी लगाए. राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मैंने कार्यकर्ताओं की भावना बैठक में रखी. मुझे कार्यकर्ता बताते है कि विधायक क्षेत्र में आती हैं तो बताती नहीं. उन्होंने कहा कि किसी को घमंड नहीं करना चाहिए, सबका सम्मान होना जरूरी है.

पढ़ें : Democracy Disqualified in Rajasthan - ...तो सचिन पायलट नहीं जताएंगे राहुल की सदस्यता रद्द करने का विरोध, जानें बड़ा कारण

घर की बात, अनुसाशन जरूरी : शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि यह संगठन की बात थी जो हमने कर ली. इस मामले पर जिलाध्यक्ष नरेश जोशी मने कहा कि परिवार की बात है. परिवार में ही रखी गई है. राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी. प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर काम करें. खास बात यह है कि इस बैठक की चर्चा आज पूरी कांग्रेस में है.

पढ़ें : किस मुंह से बीजेपी वाले OBC की बात करते हैं, जिन्होंने सतीश पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया : गोविंद डोटासरा

बेनीवाल बन गई बड़ा चेहरा : संगीता बेनीवाल पहले कांग्रेस की पार्षद रह चुकी है. इस बार कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें राज्य बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. 3 साल का कार्यकाल खत्म होने पर मुख्यमंत्री ने दोबारा उनको नियुक्ति दी. वह लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभाओं में शामिल होती हैं. इसके अलावा वैभव गहलोत के कार्यक्रम में भी में उपस्थित रहती हैं. बेनीवाल जोधपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी कांग्रेस के लिए बड़ा चेहरा बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.