ETV Bharat / state

जोधपुरः भोपालगढ़ में एक दुकान से लाखों की चोरी, ग्रामीणों में रोष

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:34 PM IST

जोधपुर में भोपालगढ़ कस्बे के महादेव मार्केट स्थित एक फैंसी की दुकान में 30 दिसंबर की रात करीब 2 लाख 50 हजार रुपए की चोरी हुई. वहीं, जोधपुर रोड स्थित 29 दिसंबर को भी सती माता मंदिर और नाड़सर गौशाला में चोरी की वारदात हुई थी. मगर फिर भी पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है.

theft in Bhopalgarh, जोधपुर न्यूज़
फैंसी दुकान से रात में 2.50 लाख रुपए की चोरी

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ कस्बे में स्थित महादेव मार्केट की श्री राधे कृष्णा फैंसी दुकान से चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए के सामान उड़ाए है. वहीं, 29 दिसम्बर की रात जोधपुर रोड स्थित सती माता मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई थी.

फैंसी दुकान से रात में 2.50 लाख रुपए की चोरी

इसके साथ ही नाड़सर गौशाला में चोरी की वारदात हुई थी. फिर भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है. अभी तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है.

पढ़ें: यात्रियों को परेशानी न सहनी पड़े, इसको देखते हुए जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन नए साल से शुरु होगी

ऐसे में भोपालगढ़ क्षेत्र में चोरियों की घटना लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. पहले भी चोरी की कई वारदाते शामिल है, जिसमें 30-35 लाख रुपए से अधिक तक की चोरी हो चुकी है. बता दें कि भोपालगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक का कार्यालय भी खुल गया है और वे खुद वहां बैठने लगे है. फिर भी पुलिस प्रशासन सुस्त ही दिखाई दे रहा है और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिससे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश भी जताया.

Intro:भोपालगढ़ के महादेव मार्केट में रात्रि में हुई चोरी की घटनाBody:भोपालगढ़ में 29 दिसम्बर को जोधपुर रोड पर स्थित सती माता मंदिर से चोरी,नाड़सर गोशाला में चोरी व फिर 30 दिसम्बर सोमवार की रात्रि को भोपालगढ़ कस्बे के महादेव मार्केट स्थित श्री राधे कृष्णा फैंसी की दुकान से चोरों ने रात्रि में ताला तोड़कर 2 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा की चोरी की घटना को अंजाम दिया। भोपालगढ़ में लगातार बढ़ रही चोरियां, लेकिन पुलिस नहीं पकड़ पाई चोरों कोConclusion:भोपालगढ़ के महादेव मार्केट की फैंसी दुकान से चोरों ने रात में की 2.50 लाख रुपए की चोरी, 2 दिनों में 4 चोरियां हो गई
भोपालगढ़।
भोपालगढ़ में पहले भी 35 लाख व 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरियों को चोरों ने कई बार अंजाम 2019 के साल में दिया, लेकिन पुलिस इतनी बड़ी चोरियों का अभी तक भोपालगढ़ पुलिस खुलासा नहीं कर पाई।वहीं एक बार फिर 29 दिसम्बर को जोधपुर रोड पर स्थित सती माता मंदिर से चोरी,नाड़सर गोशाला में चोरी व फिर 30 दिसम्बर सोमवार की रात्रि को भोपालगढ़ कस्बे के महादेव मार्केट स्थित श्री राधे कृष्णा फैंसी की दुकान से चोरों ने रात्रि में ताला तोड़कर 2 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा की चोरी की घटना को अंजाम दिया। ऐसे में भोपालगढ़ क्षेत्र में चोरियों की घटना लगातार दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी और पुलिस प्रशासन लगातार सुस्त दिखाई दे रहा है। भोपालगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक का कार्यालय भी खुल गया है और वह स्वयं यहां बैठने लग गए हैं।उसके बाद भी चोरियों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस प्रशासन पर आक्रोश भी जताया है।

बाईट--- खियाराम गवारिया, दुकानदार
बाईट-- मुकेश गवारिया,दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.